मजबूत शुरूआत के बाद शेयर बाजार में आई कमजोरी, सेंसेक्स 32000 के नीचे
मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 32000 के ऊपर खुला और निफ्टी की भी शुरुआत 9300 के ऊपर हुई लेकिन बिकवाली के दबाव में जल्द ही दोनों संवेदी सूचकांक फिसल गए। सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।
सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 19.29 अंकों की गिरावट के साथ 31723.79 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 2.30 अंक फिसलकर 9280 पर बना हुआ था।
सत्र के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 358.83 अंकों की बढ़त के साथ 32101.91 पर खुला और 32164.65 तक उछला। मगर बाद में फिसलकर 31700.51 पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 107.50 अंकों की तेजी के साथ 9389.80 पर खुला और 9402.55 तक उछला। लेकिन बाद में फिसलकर 9277.55 पर आ गया।
Created On :   28 April 2020 11:30 AM IST