8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर

Wholesale inflation rate reached at 8-month high, 3.93% in november
8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर
8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में थोक महंगाई की दर 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। प्याज और अन्य सब्जियों के दाम बढ़ने के चलते थोक महंगाई दर में यह बढ़ोतरी हुई है। देश में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर नवंबर महीने में 3.93% पहुंच गई है। अक्टूबर में यह 3.59 फीसदी थी। 

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में सालाना आधार पर प्याज के दाम 178.19 फीसदी बढ़े। इस महीने सीजन की अन्य सब्जियों की कीमतों में भी 59.80 प्रतिशत का इजाफा हुआ। नवंबर में अंडा, मांस और मछली के दामों में भी वृद्धि हुई। प्रोटिन वाले उत्पादों की इस श्रेणी में महंगाई की दर 4.73 प्रतिशत रही। नवंबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई की दर बढ़कर 6.06 प्रतिशत हो गई। मैनुफैक्चर्ड वस्तुओं की महंगाई दर 2.61 प्रतिशत पर लगभग स्थिर रही।

इससे पहले नवंबर महीने में खुदरा महंगाई में 1 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था। वहीं नवंबर महीने में कोर महंगाई दर 3 फीसद रही जो कि अक्टूबर महीने में 2.9 फीसद रही थी। वहीं खाद्य महंगाई दर 4.10 फीसद रही है जो कि अक्टूबर महीने में 3.23 फीसद रही थी। नवंबर महीने के दौरान रिटेल फूड इन्फ्लेशन सालाना आधार पर 4.42 फीसद रही है जो कि पिछले महीने 1.90 फीसद रही थी। 
 

Created On :   14 Dec 2017 7:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story