Lockdown: भारत में Xiaomi,Vivo and Samsung की सेल 12 प्रतिशत बढ़ी

Xiaomi, Vivo and Samsung sales at three spots in India
Lockdown: भारत में Xiaomi,Vivo and Samsung की सेल 12 प्रतिशत बढ़ी
Lockdown: भारत में Xiaomi,Vivo and Samsung की सेल 12 प्रतिशत बढ़ी

डिजिटल डेस्क, बीजिंग, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। वैश्विक प्रौद्योगिकी उद्योग के आधिकारिक शोध संगठन कनालिस के मुताबिक, महामारी की वजह से स्मार्ट फोन की बिक्री पर भी प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन भारत के स्मार्ट फोन बाजार पर कोई असर नहीं पड़ा। साल 2020 की पहली तिमाही में भारतीय बाजार में स्मार्ट फोन की ब्रिकी 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

ब्रिकी रेटिंग में सैमसंग की जगह लेकर वीवो दूसरे स्थान पर रहा, जबकि श्याओमी पहले स्थान पर बना हुआ है, जिसकी बिक्री 8.4 प्रतिशत बढ़ गई और बाजार में 30.6 प्रतिशत का अनुपात रहा।

बताया गया है कि गत तिमाही में भारतीय बाजार में वीवो की बिक्री साल 2019 की समान अवधि की तुलना में एक गुना बढ़ी, जो 67 लाख की संख्या तक पहुंच गई। वीवो की ब्रिकी भारतीय बाजार में 20 प्रतिशत का अनुपात है। वहीं, गत तिमाही में सैमसंग की बिक्री 63 लाख थी, जो बाजार में 14 प्रतिशत का अनुपात रहा। कनालिस के अनुमान के मुताबिक, महामारी की वजह से भारतीय स्मार्ट फोन बाजार में दूसरी तिमाही में बड़ी गिरावट आएगी।

 

Created On :   30 April 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story