बिना इंटरनेट मोबाइल से करें पैसों का लेनदेन, इस बैंक ने लांच किया Yuva Pay डिजिटल वॉलेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना काल में डिजिटल भुगतान की मांग बढ़ रही है। दरअसल, लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते इसलिए आज-कल डिजिटल लेनदेन की ओर रुझान बढ़ा है। ऐसे में यस बैंक ने UDMA टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर स्मार्टफोन और फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल वॉलेट ऐप युवा पे लॉन्च किया है। यह न्यूनतम केवाईसी नियमों के तहत जारी डिजिटल वॉलेट है। इसमें भारत बिल पे और यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये बिल भुगतान किया जा सकता है।
केवाईसी प्रक्रिया
फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नजदीकी युवा मित्र एसोसिएट के पास जा सकते हैं। ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद वॉलेट सक्रिय होगा और यूजर इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सर्विसेज (आईवीआरएस) के जरिये इसकी सेवाएं ली जा सकती हैं।
इस ऐप के माध्यम से घर टैक्स, मोबाइल बिल, एलपीजी, डीटीएच, नगरपालिका, लाइसेंस फीस, बिजली, विंडमिल और सोलर पार्क शुल्क, भवन निर्माण शुल्क और बिलबोर्ड जैसे बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा फास्टैग चार्ज, स्कूल फीस, बीमा नवीनीकरण और खुदरा दुकानों पर भुगतान और ईएमआई भुगतान भी किया जा सकता है। युवा पे से ग्राहक अकाउंट बैलेंस चेक, रिचार्ज या टॉप अप, फंड ट्रांसफर और रिवॉर्ड प्लेटफॉर्म के लिए बैंकिंग ऐप के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
Yuva Pay डिजिटल वॉलेट को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस वॉलेट में आप पैसे जोड़ सकते हैं। इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने की स्थिति में पेमेंट रिक्वेस्ट एन्क्रिप्टेड SMS में परिवर्तित हो जाती है और लेनदेन ऑफलाइन मोड में पूरा हो जाता है। अगर इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध है, तो यूजर ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
Created On :   26 Jun 2020 10:11 AM IST