बिहार के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने लिखा लालू यादव को एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2025-07-04 09:50:53.0
AIMIM बिहार के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान द्वारा राजद प्रमुख लालू यादव को AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने के लिए लिखे पत्र पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "हम धर्मनिरपेक्ष हैं। हम जाति या धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करते। ऐसी पार्टियां सांप्रदायिक हैं। भारत में मुसलमान भी हिंदुओं की तरह सुरक्षित हैं।"
Created On :   2025-07-04 09:50:53.0
Next Story