अनुमप खेर और मेरे बीच 'गिव एंड टेक' वाला रिश्ता- नीना गुप्ता
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2025-06-07 04:43:27.0
दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो। इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह अभिनेता अनुपम खेर के साथ नजर आएंगी। नीना ने आईएएनएस से अनुपम खेर के साथ का म करने का अनुभव बताया। उन्होंने बताया कि उनका अनुपम के साथ 'गिव एंड टेक' वाला रिलेशनशिप है।
Created On :   2025-06-07 04:43:27.0
Next Story