विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप आखिरी दिन संयुक्त राज्य अमेरिका ने चार में से तीन रिले खिताब जीते
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2025-09-21 16:50:39
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन रविवार को अमेरिका ने अपनी स्प्रिंटिंग क्षमता का परिचय देते हुए चार में से तीन रिले स्वर्ण पदक जीते। बोत्सवाना ने पुरुषों की 4x400 मीटर रिले में 2 मिनट 57.76 सेकंड का समय लेकर अमेरिका को मात्र 0.07 सेकंड से हराया, जबकि दक्षिण अफ्रीका को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
Created On :   2025-09-21 16:50:39
Next Story