बर्न व स्किन बैंक के लिए नागपुर मेडिकल हास्पिटल तैयार कर रहा 58 करोड़ का प्रस्ताव

उमरेड के धुरखेड़ा स्थित एमएमपी कंपनी में हुए विस्फोट के बाद सरकार की नींद खुली है। विस्फोट में घायल मरीजों को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) में उपचारार्थ भर्ती किया गया था। घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भेंट दी थी। मेडिकल में उपलब्ध चिकित्सा सेवा व संसाधनों की जानकारी ली। घटना को लेकर चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री को इस बात का पता चला कि 70 साल पुराने मेडिकल में झुलसे मरीजों के लिए स्किन बैंक ही नहीं है। उस समय उन्होंने मेडिकल के अधिकारियों को स्किन बैंक तैयार करने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि उपराजधानी बनाम मेडिकल हब में स्किन बैंक नहीं है। उसी समय जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर को स्किन बैंक बनाने के लिए तत्काल प्रयास के निर्देश दिये।

Created On :   2025-04-23 06:52:13.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story