चीन विदेश में चीनी छात्रों और अध्ययनकर्ताओं के वैध हितों की डटकर सुरक्षा करेगा
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2025-05-23 13:12:25.0
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस वार्ता में कहा कि चीन और अमेरिका का शिक्षा सहयोग पारस्परिक लाभ वाला है। चीन हमेशा शिक्षा सहयोग के राजनीतिकरण का विरोध करता है। अमेरिका की संबंधित कार्रवाई महज अमेरिका की छवि और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएगी। चीन विदेश में चीनी छात्रों और अध्ययनकर्ताओं के वैध हितों की डटकर सुरक्षा करेगा।
Created On :   2025-05-23 13:12:25.0
Next Story