- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के 5 दुकानों में चोरी...
Amravati News: अमरावती के 5 दुकानों में चोरी करनेवाला नांदेड़ का चोर गिरफ्तार

Amravati News चांदुर रेलवे शहर में लगातार 5 दुकानों की छत तोड़कर चोरी करने वाले नांदेड जिले के कुख्यात चोर को ग्रामीण अपराध शाखा ने धरदबोचा। आरोपी के कब्जे से 1 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है। रिकाॅर्डधारी चोर से चोरी कि अन्य घटनाए उजगार होने कि आशंका पुलिस ने जताई है।
गिरफ्तार चोर का नाम उमेश उर्फ़ गरीब्या श्रावण तुंबवाड (37, पडसा, तहसील माहुर, जिला नांदेड) है। जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर 2025 को शिकायतकर्ता सचिन मोटवाणी (शिंदी कॉलोनी, चांदुर रेलवे) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 25 नवंबर की आधी रात को अज्ञात चोर उनके गोविंद प्रोविजन दुकान की छत का टिन निकालकर अंदर घुसा और गले से नकद 1 हजार 500 रुपये, इलायची की पुड़िया 800 रुपये, तथा आसपास की अन्य 5 दुकानों से मिलाकर कुल 4 हजार 300 रुपये का माल चोरी कर ले गया।
घटना के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। 30 नवंबर अपराध शाखा कि टीम चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन परिसर में एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूम रहा है। टीम ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम उमेश उर्फ गरीब्या तुंबवाड बताया। आगे पूछताछ में आरोपी ने चांदुर रेलवे शहर के ठाकरे चौक क्षेत्र के कपड़ा व किराना दुकानों सहित कुल 5 दुकानों में चोरी करने की बात कबूल कर ली।
आरोपी के पास से कुल 1 हजार 520 रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया। आरोपी को आगे की कार्यवाही के लिए चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के प्रमुख पीआई किरण वानखड़े के मार्गदर्शन में पीएसआई मुलचंद भांबुरकर, हेड कॉन्स्टेबल अमोल देशमुख, सुधीर बावणे, मंगेश लकड़े, सचिन मसांगे और दिनेश कनोजिया ने की है।
Created On :   2 Dec 2025 3:30 PM IST














