Amravati News: मध्यप्रदेश और गुजरात से दो चोरों को हिरासत में लिया

मध्यप्रदेश और गुजरात से दो चोरों को हिरासत में लिया
सरदार पटेल नगर में 8.68 लाख की चोरी का मामला

Amravati News बडनेरा थाना क्षेत्र के आकोली परिसर के सरदार पटेल नगर परिसर में हुई 8 लाख 68 हजार रुपए की चोरी की गुत्थी शहर अपराध शाखा ने सुलझाते हुए दो शातिर चोरों को मध्यप्रदेश और गुजरात से दबोचा है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल, चांदी की मूर्ति, , नकदी और औजार समेत कुल 62 हजार रुपए माल जब्त किया है। इस मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार है।

गिरफ्तार चोरों के नाम राकेश केरमसिंह बमनिया (27) भवरसिंग सोमला बमनिया (33, दोनों निवासी खाडा फलिया, बडीउटी, कुंडलवासा, अलीराजपुर, मध्यप्रदेश) है। फरार आरोपियों के नाम रमेश नरसिंह चव्हाण (भिलाला, जिला धार, मध्यप्रदेश), रोहित भांगडिया मावी (खाडा फलिया, बडीउटी, कुंडलवासा, अलीराजपुर, मध्यप्रदेश), दित्या (भोपाल) है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरदार पटेल निवासी पंकज दिगांबरराव दखने ने 8 नवंबर 2025 को बडनेरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह दो दिनों के लिए मंगलधाम स्थित नए घर में शिफ्ट हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके बंद घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी समेत कुल 8 लाख 68 हजार रुपए का माल चुरा लिया। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने गोपनीय जानकारी, तकनीकी विश्लेषण और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने इस मामले में दो कुख्यात आरोपियों की पहचान की। पुलिस को पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश और गुजरात में लगातार लोकेशन बदल रहे थे। इसके बाद अपराध शाखा की दो टीमें दोनों राज्यों में रवाना हुईं। पिछले पांच दिनों से पुलिस टीम मध्यप्रदेश में रहकर आरोपियों की हर गतिविधि पर नजर रख रही थी।

30 नवंबर 2025 को एक आरोपी को ग्राम फलिया के जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जबकि दूसरे को गुजरात के भावनगर शहर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बडेनरा, गाडगेनगर, राजापेठ, वलगाव और भातकुली थाने में दर्ज 5 चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है। दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए बडनेरा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। मुख्य आरोपी रमेश चव्हाण चोरी किए गए सम्पूर्ण सामान के साथ अभी फरार है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया जाएगा।

यह कार्रवाई अपराध शाखा के प्रमुख पीआई संदीप चव्हाण, एपीआई महेश इंगोले, साइबर के एपीआई अनिकेत कासार, एपीआई प्रियंका कोटावार, अपराध शाखा के हेड कॉस्टेबल सतीश देशमुख, गजानन ढेवले, फिरोज खान, मनोज ठोसर, संग्राम भोजने, मिर्झा नईम बेग, विकास गुडधे, रंजित गावंडे, यागेश पवार, संदीप खंडारे ने की है।


Created On :   2 Dec 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story