मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ अत्याचार करनेवाला गिरफ्तार, 28 अप्रैल को हुई थी वारदात

मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ अत्याचार करनेवाला गिरफ्तार, 28 अप्रैल को हुई थी वारदात
महिला के साथ अत्याचार करनेवाले आरोपी को भंडारा पुलिस ने गिरफ्तार किया

डिजिटल डेस्क, भंडारा. शहर से दो किमी की दूरी पर स्थित श्मशानभूमि परिसर में 28 अप्रैल को 47 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ अत्याचार करनेवाले आरोपी को भंडारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम भंडारा के रमाबाई आंबेडकर वार्ड निवासी बसुराज पंढरी नंदेश्वर(57) होकर वह पेशे से ऑटो चालक है। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार, 28 अप्रैल शाम 7 बजे से मतिमंद महिला घर से लापता थी। जिसकी शिकायत महिला के परिजनों ने 30 अप्रैल को भंडारा पुलिस थाने में दर्ज करायी थी। दर्ज शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान 30 अप्रैल को दोपहर 3.15 बजे के दौरान श्मशानभूमि परिसर में जख्मी व निर्वस्त्र अवस्था में वह बेहोश की स्थिति में मिली थी। महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया।

महिला पर अत्याचार होने की बात सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने परिसर में सीसीटीवी फुटेज से लेकर अन्य संदिग्धों की पूछताछ की। पता चला कि आरोपी ऑटो रिक्शा चालक बसुराज नंदेश्वर यह 28 अप्रैल को शाम 7 बजे ऑटो रिक्शा लेकर श्मशानभूमि की ओर गया था तथा करीब 5 घंटे बाद रात्रि 12.30 बजे वहां से निकला। इस बात की पुष्टि हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने ऑटोरिक्शा क्रमांक एमएच 36 एच 4977 में बिठाकर पीड़िता को ले जाकर उस अत्याचार किया। जिसके चलते भंडारा पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2)(जे), 376 (2) (आय), 354 (बी), 201 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे, सहा.पुलिस अधीक्षक रश्मिता राव, के मार्गदर्शन में भंडारा थाने के थानेदार सुभाष बारसे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक कराडे, उइके, पुलिस हवलदार इरशाद खान, प्रशांत भोंगाडे, साजन वाघमारे, बालाराम वरखडे, क्रिष्णा बोरकर, अजय कुकडे, नरेंद्र झलके, सार्वे, नंदनवार आदि ने की।

Created On :   5 May 2023 8:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story