Beed News: कुत्तों के झुंड ने हिरण को नोच डाला - बुरी हालत में पड़ा था शव, वन विभाग के अधिकारियों पर उठे सवाल

कुत्तों के झुंड ने हिरण को नोच डाला - बुरी हालत में पड़ा था शव, वन विभाग के अधिकारियों पर उठे सवाल
  • वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल
  • स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की उपस्थिति

Beed News. बुधवार सुबह मांजरसुंभा - पाटोदा राष्ट्रीय महामार्ग के महाजनवाड़ी परिसर के वन क्षेत्र में एक मृत हिरण पाया गया। हिरण के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं थे, किंतु पेट फटा हुआ पाया गया, जिससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि आवारा कुत्तों के झुंड के हमले में हिरण की मौत हुई होगी। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में तीव्र रोष व्याप्त है।

वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गणेश ढवले (लिंबागणेशकर) ने घटना की जानकारी मिलते ही बीड वन रेंज अधिकारी अमोल सांगुले से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

डॉ. ढवले ने कहा, पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक काकड़े ऐसी घटनाओं पर तत्काल प्रतिक्रिया देते थे और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचते थे। लेकिन यह अत्यंत खेदजनक है कि वर्तमान अधिकारी सांगुले के फोन न उठाए जाने के कारण तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकी।

इसके बाद उन्होंने स्थानांतरित वन अधिकारी बहिरवाल से संपर्क किया, जिन्होंने नए वन अधिकारी विजय केदार का संपर्क नंबर उपलब्ध कराया। डॉ. ढवले ने उन्हें घटना की जानकारी देकर तुरंत जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की।


स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की उपस्थिति

वन विभाग की टीम के पहुँचने तक ग्रामीणों ने मृत हिरण को नींबू के पत्तों से ढककर सुरक्षित रखा ताकि शव को जानवरों से क्षति न पहुंचे। घटनास्थल पर नेकनूर पुलिस स्टेशन के प्रशांत क्षीरसागर, महाजनवाड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच विश्वंभर गिरी, विशाल घरात, संदीप घरात, ऋषिकेश घरात, शंकर घरात, सतीश घरात सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Created On :   12 Nov 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story