Beed News: घर का इकलौता चिराग बुझा - बकरी को बचाने गए युवक की करंट से मौत, अभियंता और लाइनमैन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज

घर का इकलौता चिराग बुझा - बकरी को बचाने गए युवक की करंट से मौत, अभियंता और लाइनमैन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज
  • कोल्हेर गांव में मंगलवार रात दर्दनाक हादसा
  • युवक पोल की चपेट में आकर करंट से झुलसा
  • मौके पर तोड़ा दम, घर का इकलौता चिराग बुझा

Beed News. गेवराई तहसील के कोल्हेर गांव में मंगलवार रात दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक बिजली के खंबे में अचानक करंट आ गया। उसी समय नहर से एक चारी चार रही एक बकरी खंबे के संपर्क में आई और तड़पने लगी। तभी पास ही खड़ा 23 वर्षीय राधेश्याम चत्रभुज चव्हाण यह दृश्य देखकर घबरा गया। बकरी उसकी नहीं थी, लेकिन गांव के हर घर की तरह वह भी जानवरों को अपने परिवार की तरह मानता था। उसने बिना सोचे-समझे दौड़कर उसने बकरी को खींचने की कोशिश की, पर उसे पता नहीं था कि वह भी करंट की चपेट में आ जाएगा। करंट लगते ही कुछ ही सेकंड में राधेश्याम ज़मीन पर गिर पड़ा। गांव वालों ने दौड़कर उसे और बकरी दोनों को छुड़ाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

गांव में मातम—मां बार-बार रोकर बस इतना पूछ रही थी, “मेरा राजा किस गलती की सज़ा पा गया?”

राधेश्याम घर का सहारा था। परिवार वालों के मुताबिक, वह मजदूरी कर घर चलाता था। हादसे के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल था। बार-बार एक ही सवाल उठाती, “अगर बिजली खंबे में नहीं आती तो बेटा आज ज़िंदा होता।” उधर गांव वालों ने बताया कि कई बार खंबे में स्पार्किंग की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अभियंता व लाइनमैन पर मामला दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा के बाद राधेश्याम का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए महावितरण गेवराई ग्रामीण विभाग के सहायक अभियंता और लाइनमैन के खिलाफ 13 नवंबर की रात मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में लापरवाही की वजहों की पड़ताल कर रही है।

Created On :   14 Nov 2025 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story