Nagpur News: भंडारा में पुलिस ने माल सहित शराब तस्करों को पकड़ा

भंडारा में पुलिस ने माल सहित शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस कार्रवाई से अवैध धंधा करने वालों की उड़ी नींद

Bhandara News साकोली नगर परिषद चुनाव के मद्देनज़र साकोली पुलिस स्टेशन ने अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 6 हजार रुपए का माल जब्त किया है। रात करीब 10 बजे की गई कार्रवाई से अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी के अनुसार शिवाजी वार्ड, साकोली निवासी अमित चुनीलाल बोरकर (32) यह अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा है। यह निश्चित होते ही पुलिस ने जाल बिछाकर उसे हिरासत में लिया। उसके पास से 90 एमएल क्षमता वाली 900 देशी शराब की बोतलें तथा परिवहन के लिए उपयोग की गई मोटरसाइकिल जब्त की गईं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के मार्गदर्शन में, साकोली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी शिवम विसापूरे की देखरेख में साकोली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक महादेव आचरेकर, सहायक पुलिस निरीक्षक आशिष बोरकर तथा पुलिस कर्मचारी नरेंद्र झलके, मधुकर शेंडे और चंद्रहास थेर की टीम ने की। चुनाव काल में अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से गैरकृत्यों पर अंकुश लगेगा।


Created On :   2 Dec 2025 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story