- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में अवैध रेत परिवहन करते दो...
Bhandara News: भंडारा में अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर पकड़ाए

Bhandara News राजस्व प्रशासन को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर तहसील के चुलबंद नदी तट से छोटे वाहनों द्वारा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस जानकारी के अनुसार मांढ़ल -गुंजेपार मार्ग पर रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर रंगे हाथ पकड़े गए। यह कार्रवाई 12 नवंबर को की गई।
जिसमें पुलिस ने 17 लाख 12 हजार रुपए का माल जब्त किया। लाखांदुर के नायब तहसीलदार अनिल रतिराम पवार (53) को गोपनीय जानकारी मिली कि, गुंजेपार निवासी ट्रैक्टर चालक और मालिक सौरभ ज्ञानेश्वर देशमुख (26) एवं राजकुमार दूधराम बर्डे (29) तहसील के मांढ़ल में चुलबंद नदी तट से रेत का अवैध उत्खनन और चोरी कर रहे है। घटना के दिन नायब तहसीलदार अनिल रतिराम पवार और उनकी टीम गश्त लगा रही थी।
उन्होंने मांढल से गुंजेपार मार्ग पर रेत से भरे दो ट्रैक्टरों को परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। दोनों ट्रैक्टरों को तहसील कार्यालय में जमा किया गया और ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ नायब तहसीलदार अनिल पवार की शिकायत पर लाखांदुर पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बिना नंबर के दो ट्रैक्टर के साथ 2 ब्रास रेत ऐसा कुल 17 लाख 12 हजार रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया।
Created On :   14 Nov 2025 3:45 PM IST















