भोपाल: आईएमए एमएसएन एमपी आया ग्रामीण बंधपत्रक चिकित्सक के समर्थन में

भोपाल: आईएमए एमएसएन एमपी आया ग्रामीण बंधपत्रक चिकित्सक के समर्थन में

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस बात मे कोई दोराहा नहीं है की जब भी किसी विषय मे चिकित्सकों को किसी भी प्रकार के समर्थन की ज़रूरत होती है। आईएमए एमएसएन एमपी चिकित्सकों के समर्थन में हमेशा तत्पर रहता है इस बार भी बंधपत्रक चिकित्सक को आईएमए एमएसएन एमपी पूर्ण रूप से समर्थन दे रहा हैं।

हमे ये बात का ज्ञात है की बंधपत्रक चिकित्सा का कोई भी आधिकारिक संगठन नहीं हैं। संगठन ना होने के कारण से बंधपत्रक चिकित्सक पिछले साल से बहुत-सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसके कारण कोई करवाई और आधिकारिक रूप से हल नहीं निकल पा रहा हैं।





इस परिस्थिति को देखते हुए आईएमए एमएसएन एमपी के मध्य-प्रदेश अध्यक्ष डॉ आसिफ लाला ने अपनी सहियोगियों के साथ मिलकर चर्चा करके एक ही दिन में ५ घंटो के समय मे बंधपत्रक चिकित्सा को सोशल मीडिया पर एक प्लेटफॉर्म पर लाए और एक आधिकारिक संगठन बनाने की मांग का प्रस्ताव दिया हैं।

डॉ आसिफ लाला और उनकी सहियोगी के साथ मिलकर दीर्घकालिक दृष्टि रखते हुए की जिससे की आने वाले काल में जो भी बंधपत्रक चिकित्सक को समस्या आए वो संगठन हल कर सके। इस पहल में उनका साथ डॉ. शंकुल द्विवेदी , डॉ. अनुराग गुप्ता, डॉ. दशरथ, डॉ. अरुणेश्व सुनहरा ने पूर्ण रूप से दिया। आईएमए एमएसएन एमपी स्पष्ट शब्दो मे कहता हैं। १ राष्ट्र १ पेशा १ वेतन होना चाहिए अन्यथा ये लड़ाई जारी रहेगी।

Created On :   5 May 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story