- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कर्फ्यू वाली माता मंदिर के पास...
Bhopal News: कर्फ्यू वाली माता मंदिर के पास बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था, RAF की एक कंपनी को किया तैनात

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर में नवरात्रि और दशहरा धूमधाम से मनाया जाता है। इसको लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। भोपाल की कर्फ्यू माता मंदिर के पास नवरात्रि और दशहरे के मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिसमें RAF की एक टुकड़ी और साथ ही महिला टीम को तैनात किया गया है।
सुरक्षा अधिकारी ने दी ये जानकारी
असिस्टेंट कमांडेंट RAF भोपाल अभिमन्यु यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "भोपाल में नवरात्रि और दशहरा के मद्देनजर यहां RAF की एक कंपनी को तैनात किया गया है। महिला टीम भी हमारे साथ है। कानून-व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी टीम को दक्षता हासिल है।"
इस मंदिर का नाम क्यों पड़ा कर्फ्यू वाली माता
इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान हजारों की संख्या में भक्त माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। जहां पर लोग नारियल में अर्जी लिखकर लगाते हैं और उनकी मनोकामना भी पूरी होती है। यहां पर राजधानी ही नहीं बल्कि आसपास के दूरदरा के लोग भी माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। इस मंदिर के इतिहार के बारे में बताया जाता है कि वर्ष 1981 में सोमवारा चौराहे के पास बने चबूतरे पर अश्विन माह की नवरात्र में मूर्ति की स्थापना की गई थी। इसके छठवें दिन इलाके में मंदिर को लेकर बवाल हो गया था। इसके चलते कर्फ्य लगाना पड़ गया। इसके एक महीने बाद सरकार को झुकना पड़ा और मंदिर की स्थापना की मंजूरी मिल गई। इस वजह से इसका नाम कर्फ्यू वाली माता का मंदिर पड़ गया।
Created On :   1 Oct 2025 3:57 AM IST












