- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले...
ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिस अफसर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। मध्य प्रदेश के देवास जिले में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले थाना प्रभारी राजाराम वास्कले का राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस जांबाज पुलिस अफसर के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र में पदस्थ थाना प्रभारी वास्कले की रविवार को डैम में डूबने से मृत्यु हो गई थी। वह जामनेर नदी पर बने स्टॉप डेम में एक शव निकालने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। मगर, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
बताया गया कि वह पानी में कूदकर शव निकालने की कोशिश में हादसे का शिकार हो गए। सोमवार को उनका शव उनके गृह ग्राम पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि स्वर्गीय राजाराम वास्कले के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि दी जाएगी। राजकीय सम्मान से साथ अंतिम संस्कार किया गया। राज्य शासन की ओर से मंत्री प्रेम सिंह पटेल अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2023 5:21 PM IST