72 की उम्र में दिखा जुनून: ओम मेहरा करेंगे भोपाल शूटिंग चैंपियनशिप में निशाना साधने का कमाल

ओम मेहरा करेंगे भोपाल शूटिंग चैंपियनशिप में निशाना साधने का कमाल

भोपाल। भोपाल में शुरू हुई 10 मीटर एयर पिस्टल और राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में देशभर के निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में खास आकर्षण 72 वर्षीय ओम मेहरा रहने वाले है। जो साबित करेंगे कि उम्र केवल एक संख्या है, जज़्बा और लगन ही सफलता की असली कुंजी है। आगरा की संकल्प शूटिंग एकेडमी के प्रशिक्षु ओम मेहरा को उनके कोच विक्रम सिंह तोमर ने प्रतियोगिता के लिए तैयार किया।

उन्होंने बताया कि ओम मेहरा ने कुछ माह पूर्व ही शूटिंग शुरू की थी, लेकिन अल्प समय में ही उन्होंने बेहतरीन निशानेबाजी कर सिल्वर मेडल तक का सफर तय किया है। ओम मेहरा का पेशेवर जीवन भी प्रेरणादायक रहा है — वे जयपुरिया ग्रुप की कई इकाइयों में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं और अफ्रीका के ज़िम्बाब्वे में COO के पद पर भी रह चुके हैं।

संगीत के शौकीन ओम मेहरा न केवल शूटिंग में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सक्रियता का उदाहरण बने हुए हैं। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों निशानेबाजों ने भाग लिया।प्रतियोगिता 24 नवंबर तक चलेगी।

Created On :   14 Nov 2025 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story