- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- अतिवृष्टि से सड़ गईं फसलें, निराश...
Chandrapur News: अतिवृष्टि से सड़ गईं फसलें, निराश किसानों ने खेत में ही जला दिया सोयाबीन

Chandrapur News कोरपना तालुका के कढोली खुर्द ग्राम पंचायत में अतिवृष्टि और लगातार बारिश के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। पूर्व सरपंच दिलीप मनोहर अवताडे और उनकी पत्नी माधुरी अवताडे ने खेत में पूरी तरह खराब हो चुकी सोयाबीन फसल का ढेर जला दिया। इससे पहले गांव के एक अन्य किसान द्वारा अपनी सोयाबीन फसल जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। तहसील में पिछले कुछ हफ्तों से अतिवृष्टि और लगातार बारिश हो रही है। इससे सोयाबीन फसल पकने के बाद भी खेत में ही सड़ गई। किसानों ने शायद थोड़े पैसे ही हाथ लग जाए की उम्मीद में कटाई का खर्च उठाया। लेकिन कटी हुई फसल खेत में ही पड़ी रही और फिर बारिश में भीग गई।
नतीजतन सोयाबीन के दाने वहीं अंकुरित हो गए और पूरी तरह घटिया गुणवत्ता के हो गए। बाजार में भी ऐसे सोयाबीन को भाव मिलना असंभव हो गया। पूर्व सरपंच दिलीप अवताडे ने कहा, "हमने कटाई पर 15-20 हजार रुपए खर्च किए। लेकिन फसल सूखी नहीं, दाने सड़ गए। अब यह फसल खेत में रखेंगे तो अगली बुअाई में भी बाधा आएगी। मजबूरी में जलानी पड़ी। यह फैसला बहुत भारी था, लेकिन कोई विकल्प नहीं था। गांव के कई किसान यह स्थिति बता रहे हैं।
किसानों ने मांग की है कि सरकार तुरंत पंचनामे करे और नुकसान की भरपाई तत्काल दे। "हमने कर्ज लेकर खेती की। अब फसल गई, खर्च भी नहीं निकला। अगले सीजन के लिए बीज-खाद कहां से लाएं?" ऐसा सवाल किसान उठा रहे हैं।
Created On :   14 Nov 2025 4:02 PM IST















