Chandrapur News: नल कनेक्शन नहीं, फिर भी भेज दिया 12 हजार रुपए का बिल

नल कनेक्शन नहीं, फिर भी भेज दिया 12 हजार रुपए का बिल
  • जलापूर्ति विभाग का लचर कामकाज
  • सुधार के लिए घर मालिक दो वर्ष से काट रहे कार्यालय के चक्कर लेकिन नहीं हो रही सुनवाई
  • हर बार मांगा जाता है नया आवेदन और फिर से भेज दिया जाता है बिल

Chandrapur News चंद्रपुर महानगर पालिका की जलापूर्ति विभाग की लचर कार्यप्रणाली एक बार फिर उजागर हुई है। शहर के चोरखिड़की निवासी नामदेव पाटील को दो साल से लगातार नल कनेक्शन न होने के बावजूद पानी का बिल भेजा जा रहा है। इस बार तो मनपा ने उन्हें ₹12,158 रुपए का बिल थमा दिया, जिससे वे हैरत में पड़ गए हैं। नामदेव पाटील ने बताया कि उन्होंने 2014 में अपना घर बनाया, जिसमें कभी नल कनेक्शन नहीं लिया, क्योंकि घर में बोरवेल की सुविधा है।

फिर भी पिछले वर्ष ₹2024 को 10,298 रुपए का बिल भेजा गया। इस संबंध में मनपा के जलापूर्ति विभाग से शिकायत करने पर वहां के कर्मचारी ने नाम डिलीट करने का आश्वासन दिया था। लेकिन इस वर्ष फिर नया बिल ₹12,158 बकाया सहित प्राप्त हुआ। पाटील ने बताया कि, ऐसे फिर से मनपा के सात मंजिल इमारत स्थित कार्यालय में जाकर पूछने पर पुन: आवेदन देने के लिए कहा। बार-बार मनपा में चक्कर काटने के बावजूद बिल आने का सिलसिला थम नहीं रहा।

जल्द सुधार किया जाएगा : जलापूर्ति विभाग में नए साफ्टवेअर डेवलपमेंट के कारण विविध समस्या आ रही है। फिर भी ऐसा हो रहा है तो हम नागरिकों को सुधार करके दे रहे हैं। उनके यहां नल नहीं होने के बावजूद बिल आया है तो सुधार करके उनका नाम हटा देंगे। -सोनू थुल, अभियंता, जलापूर्ति विभाग जोन क्र.2 मनपा


Created On :   14 Nov 2025 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story