मजदूरों से हिस्सा मांगने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
डिजिटल डेस्क, खातिया (गोंदिया). बिरसी हवाई अड्डे के विविध विभागों में पिछले अनेक वर्षों से ठेकेदारी पद्धति पर काम करने वाले ग्राम खातिया, बिरसी, कामठा, झिलमिली, परसवाडा, मोगर्रा आदि गांवों के मजदूरों से उन्हें दिए जाने वाले वेतन में से अपना हिस्सा मांगने वाले ठेकेदार के खिलाफ गुरुवार, 4 मई को संबंधित गांवों के सरपंच, उपसरपंच एवं अन्य जनप्रतिनििधयों के साथ पीड़ित मजदूरों ने बिरसी हवाई अड्डे के निर्देशक शफीक शाह से भेंट कर उन्हें निवेदन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया एवं ठेकेदार पर नियमानुसार कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की। निवेदन में कहा गया है कि उपरोक्त गांव के अनेक मजदूर पिछले अनेक वर्षों से विमान पत्तन प्राधिकरण में कुशल एवं अकुशल काम अलग-अलग विभागों में कर रहे हैं। अनेक मजदूर ऐसे है, जिनकी जमीन एवं मकान एयरपोर्ट के लिए अधिगृहित किए गए है। ऐसे बेरोजगारों को ठेका पद्धति पर विमान प्राधिकरण में काम दिया जा रहा है एवं उन्हें प्रतिमाह मजदूरी के रूप में 16 हजार रुपए दिए जाते है। लेकिन यह काम ठेका पद्धति से होने की वजह से ठेकेदार द्वारा कामगारों के बैंक खाते में नियमानुसार वेतन जमा होने के बाद उनसे 5 हजार रुपए छोड़कर शेष सारी राशि विड्राल कर नकद वापस दिए जाने को कहा जाता हंै और इंकार करने पर उस कामगार को काम से निकालने की धमकी देते हंै। महंगाई के इस युग में 5 हजार रपए मासिक वेतन में परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो चुका हंै।
सभी कामगार 8-8 घंटे प्रतिदिन काम करते है इसके बावजूद उन्हें दी जाने वाली मजदूरी की राशि में से ठेकेदार द्वारा हिस्सा मांगना अन्यायकारक है। इसी बात को लेकर मजदूरों ने दो-तीन दिन पूर्व अपने-अपने गांवों के सरपंच, उपसरपंच एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को अवगत कराया था। जिसके बाद सभी ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने मजदूरों की समस्या से हवाई अड्डा प्राधिकरण के निर्देशक को लिखित निवेदन सौंपने का निर्णय लिया था। जिसके बाद 5 मई को यह निवेदन दिया गया है। निवेदन में हवाई अड्डा निदेशक से ठेकेदार पर कार्रवाई करने एवं मजदूरों को न्याय दिलाने की मांग की गई है और ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। निवेदन सौंपने वालों में बिरसी के सरपंच संतोष सोनवाने, उपसरपंच उमेशसिंह पंडेले, खातिया के सरपंच ललित तावाडे, उपसरपंच प्रकाश गिरीपुंजे, कामठा की सरपंच रेखा जगने, परसवाड़ा की सरपंच रेखा पारधी, उपसरपंच संतोष हनवते, मोगर्रा की सरपंच रिता लिल्हारे, उपसरपंच दिलीपसिंह मुंडेले, झिलमिली के सरपंच ओमकार बहेकार, उपसरपंच गौतम श्यामकुवर, ग्राम पंचायत सदस्य नरेंद्र बोरकर, रविसिंह पहरेले, विजेंद्र मेश्राम, कलाबाई भेंडारकर, सामाजिक कार्यकर्ता सतिश जगने, परसवाड़ा के पूर्व सरपंच डिलन हरिणखेड़े, रोशनलाल लिल्हारे का समावेश था।
बिरसी विमान पत्तन प्राधिकरण के निदेशक शफीक शाह ने कहा है कि बिरसी एअरपोर्ट में विविध विभागों में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी की राशि में से ठेकेदार द्वारा हिस्सा मांगने संबंधी शिकायत जनप्रतिनिधियों एवं पीड़ितों द्वारा लिखित रूप में दी की गई। जिस पर उचित जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   5 May 2023 7:33 PM IST