Gadchiroli News: जंगली हाथियों के झुंड ने कपास और धान के ढेर को कर दिया तहस-नहस

गरंजी के तीन किसानों का हुआ नुकसान

Gadchiroli News चामोर्शी तहसील के घोट वनपरिक्षेत्र अंतर्गत नियतक्षेत्र विकासपल्ली के तहत गरंजी गांव के खेत परिसर में गुरुवार, 13 नवंबर को प्रात:काल के दौरान प्रवेश कर कपास, धान फसल, धान के ढेर और खेत में रखे धान की बोरियों को तहस-नहस किया। जंगली हाथियों के इस हमले में कपास व धान फसल का उत्पादन लेनेवाले गरंजी गांव के तीन किसानों का भारी संख्या में नुकसान हुआ है। नुकसानग्रस्त किसान का नाम गरंजी निवासी लालाजी हिचामी, बाजीराव माेटा हिचामी और सुरेश सीसा पदा है। इसी के साथ अन्य दो किसानों के खेत में भी जंगली हाथियों के झुंड ने नुकसान किया है।

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों के झुंड ने चामोर्शी तहसील के घोट वनपरिक्षेत्र में प्रवेश किया जिसके बाद घोट परिसर के हलदवाही, माडेमुधोली, मलेपल्ली-चनकापूर, विकासपल्ली और गरंजी गांव के खेत परिसर में जंगली हाथियों का झुंड द्वारा कपास और धान फसल का भारी संख्या में नुकसान किया जा रहा है। जंगली हाथियों के झुंड में 33 हाथियों का समावेश है। जंगली हाथियों के झुंड द्वारा धान के ढेर और धान की बाेरियों को भी तहस-नहस किया जा रहा है जिससे किसानों के मंुह में आया निवाला छिना जा रहा है।

परिसर के किसानों ने वनविभाग से मांग की है कि जंगली हाथियों ने नुकसान किए क्षेत्र का पंचनामा कर तत्काल मुआवजा दें और जंगली हाथियों के झुंड का बंदोबस्त करे। जंगली हाथियों द्वारा उत्पात मचाने की जानकारी मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में वन क्षेत्रसहायक बी.डी.साबले, नियत वनरक्षक के.वी.भसारकर, वनरक्षक वी.एन.भांडेकर, आर.एन.मेश्राम, वनरक्षक एस.जी.हिचामी, वी.एस.कवडो, डी.के.नरोटे ने नुकसानग्रस्त खेत पर पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया और किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई देने का आश्वासन दिया। जंगली हाथियों का रेस्क्यू करने के लिए देसाईगंज की आर.आर.टी. टीम नजर बनाये हुई है।

Created On :   14 Nov 2025 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story