- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- मिशन संपूर्ण से गैर पेसा क्षेत्र की...
Gadchiroli News: मिशन संपूर्ण से गैर पेसा क्षेत्र की माताओं को मिलेगा एक समय का भोजन

- जिला परिषद प्रशासने ने शुरू की योजना
- 1350 गर्भवती व 1400 स्तनदा माताओं को मिलेगा लाभ
Gadchiroli News आदिवासी विकास विभाग की ओर से पेसा क्षेत्र में निवासरत गर्भवती व स्तनदा माताओं को भारतरत्न डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम अमृत आहार योजना लागू की है। इसके तहत गर्भवती व स्तनदा माताओं को आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से एक समय का भोजन दिया जाता है। लेकिन गड़चिरोली जिले के गैर पेसा क्षेत्र की गर्भवती व स्तनदा माताओं के लिए ऐसी किसी भी प्रकार योजना लागू नहीं थी। जिसके चलते पेसा और गैर पेसा क्षेत्र की कमी को पूरा करने के लिए गड़चिरोली जिला परिषद प्रशासन द्वारा वेस्टर्न कोल फिल्ड के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी निधि से नॉन-पेसा क्षेत्र की गर्भवति व स्तनदा माताओं के लिए एक समय संपूर्ण भोजन दिलाने के लिए ‘मिशन संपूर्ण’ योजना शुरू की है।
योजना के तहत जिले की आरमाेरी, देसाईगंज, गड़चिरोली, चामोर्शी व मुलचेरा इन पांच तहसीलों के 1350 गर्भवती व 1400 स्तनदा माताओं को लाभ मिलनेवाला है। यह योजना गैर आदिवासी क्षेत्र की गर्भवती व स्तनदा माताओं समेत उनके बच्चों के विकास के लिए कारगार साबित होने की बात जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास गाडे ने की है। इस मिशन के लिए वेस्टर्न कोल फिल्ड के सीएसआर फंड से निधि उपलब्ध होनेवाला है। इस योजना के तहत जिले के आरमोरी, देसाईगंज, गड़चिरोली, चामोर्शी व मुलचेरा इन पांच तहसीलाें के नॉन-पेसा क्षेत्र का समावेश है।
मिशन संपूर्ण योजना का कालावधि अक्टूबर 2025 से फरवरी 2026 तक है। इस मिशन के तहत पांच तहसीलों के कुल 397 आंगनवाड़ी केंद्रों के करीब 1350 गर्भवती माता व 1400 स्तनदा माताओं मिशन संपूर्ण का लाभ मिलनेवाला है। भोजन में नॉन पेसा क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीयनकृत गर्भवती व स्तनदा माताओं को एक समय के लिए संपूर्ण भोजन दिया जानेवाला है। जिसमें चावल, रोटी, वरण, अंडा/केला और शेंगदाना लड्डू/चिक्की का समावेश है। इस योजना से नॉन पेसा क्षेत्र की माताओं को आधार मिलेगा। जिसके वजह से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होने में सहायता होगी, ऐसा मत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास गाडे द्वारा किये जाने जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक बानाईत ने दी है।
Created On :   12 Nov 2025 4:09 PM IST















