- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गौवंश की संख्या घटी, कृउबास के...
Gondia News: गौवंश की संख्या घटी, कृउबास के राजस्व को पहुंचा नुकसान

Gondia News गोरेगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति को मवेशी बाजार से प्रति माह लगभग 1 लाख रुपए की आय प्राप्त होती थी। लेकिन तहसील में गौवंश की संख्या कम हो जाने से मवेशी बाजार में खरीदी बिक्री कम हो रही है, जिस कारण कृउबास को राजस्व का नुकसान सहन करना पड़ रहा है। बताया गया है कि मवेशियों की संख्या कम हो जाने से कृउबास को मात्र 30 से 35 हजार रुपए ही अाय प्राप्त हो रही है।
बता दें कि किसान खेती के साथ गौवंश तथा विभिन्न प्रजातियों के मवेशियों का पालन कर लाखों रुपए की आय प्राप्त करते है। जिसमें सबसे अधिक गौवंश का समावेश होता है। गौवंश से दूध का उत्पादन लिया जाता है तो बैल से खेती कार्य कर लाखों रुपए की बचत की जाती है। जिस वजह से मवेशियों की खरीदी बिक्री भी बड़े पैमाने पर होती है।
गोरेगांव में कृषि उत्पन्न बाजार समिति के माध्यम से सप्ताह के बुधवार को मवेशियों का बाजार लगता है। इस बाजार में लाखों रुपयों की खरीदी बिक्री का व्यवहार किया जाता है, जिससे कृषि उत्पन्न बाजार समिति को प्रतिमाह एक लाख रुपए तक की शुद्ध आय प्राप्त होती थी, लेकिन पिछले चार-पांच वर्षों से यह आय आधे से भी कम होने लगी है। जिसमें बताया गया है कि मवेशियों की संख्या कम होने से साप्ताहिक बाजार में खरीदी बिक्री का व्यवहार कम हो गया है। यहीं एक वजह है कि खरीदी बिक्री का व्यवहार कम होने से कृउबास को मात्र 30 से 35 हजार रुपए ही प्रतिमाह आय प्राप्त हो रही है।
Created On :   2 Dec 2025 4:51 PM IST















