- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- इंदौर-नैनपुर पेंचवेली एक्सप्रेस का...
Gondia News: इंदौर-नैनपुर पेंचवेली एक्सप्रेस का गोंदिया तक होगा विस्तार

Gondia News रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत दौड़नेवाली इंदौर-नैनपुर पेंचवेली एक्सप्रेस क्रमांक 19343 व 19344 का विस्तार गोंदिया तक करने को मंजूरी मिली है। जिससे गोंदिया से सीधे इंदौर जानेवाले यात्रियों के लिए यह खुशी की खबर है। जल्द ही यह ट्रेन गोंदिया स्टेशन से बालाघाट मार्ग होते हुए चलेगी।
गौरतलब है कि बीते अनेक वर्षों से इस ट्रेन को गोंदिया तक विस्तार करने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर बालाघाट की सांसद भारती पारधी, रेलवे कमेटी व सदस्यों ने रेलवे बोर्ड से निरंतर संपर्क बनाए रखा। जिसके बाद 30 नवंबर को रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को गोंदिया तक विस्तार करने की मंजूरी प्रदान की है। रेलवे विभाग ने इंदौर-नैनपुर पेंचवेली एक्सप्रेस का समय भी जारी किया है।
गाड़ी संख्या 19343 इंदौर रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.5 बजे प्रस्थान करेगी, जो विविध रेलवे स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन गोंदिया रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19344 गोंदिया रेलवे स्टेशन से शाम लगभग 5.30 बजे प्रस्थान करेगी, जो विविध रेलवे स्टेशन होते हुए इंदौर रेलवे स्टेशन में दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी। उल्लेखनीय यह है कि इस ट्रेन का विस्तार गोंदिया तक किए जाने से ट्रेन का मेंटेनेंस गोंदिया स्थित लोको शेड में ही किया जाएगा। इस ट्रेन का गोंदिया तक विस्तार होने से यह जिलेवासियों के लिए खुशी की खबर है।
Created On :   2 Dec 2025 4:37 PM IST















