Gondia News: पंजीकृत मजदूर 9 लाख 14 हजार और काम कर रहे केवल साढ़े चार लाख

पंजीकृत मजदूर 9 लाख 14 हजार और काम कर रहे केवल साढ़े चार लाख
मनरेगा के जाॅब कार्ड धारकों को मिलता है कई योजनाओं का लाभ

Gondia News महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने वाली एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 9 लाख 14 हजार 544 मजदूरों ने पंजीयन किया है। लेकिन केवल 4 लाख 52 हजार मजदूर ही सक्रिय रूप से काम कर रहे हंै। इसकी वजह यह भी बताई जा रही है कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए मजदूर परिवार मनरेगा का जॉब कार्ड बनाकर अपना पंजीयन करते है, ताकि शासकीय योजना का लाभ मनरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से लिया जा सके।

गौरतलब है कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि गांव के मजदूरों को गांव मंे ही रोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना की एक अच्छी बात यह है की परिवार के एक सदस्य को 100 दिन रोजगार की गारंटी देकर उन्हंे 100 िदन का रोजगार उपलब्ध कराना है। इसी के अलावा जिन मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड तैयार किए गए है उन जॉब कार्ड धारकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया जाता है। गोंदिया जिले में 4 लाख 531 मन

रेगा जॉब कार्ड तैयार किए गए है। जिसमें 9 लाख 14 हजार 544 मजदूरों का पंजीयन किया जा चुका है। लेकिन प्रत्यक्ष रूप में 4 लाख 52 हजार 549 मजदूर ही मनरेगा का काम करने के लिए आगे आ रहे है।

अब सवाल यह निर्माण हो रहा है की 9 लाख 14 हजार से अधिक मजदूरों ने मनरेगा कार्ड के तहत अपना पंजीयन किया है फिर 4 लाख 52 हजार ही मजदूर काम के लिए आगे क्यों आ रहे है। जिसकी वजह यह बताई जा रही है की जिन मजदूरों का जॉब कार्ड तैयार किया जाता है उन्हें घरकुल, मवेशियांे के तबेले तथा विभिन्न शासकीय योजना का लाभ, मनरेगा के जाॅब कार्ड धारकों को मिलता है। यही एक मुख्य वजह है की मजदूर कार्ड तो बना लेते है लेकिन मनरेगा का काम करने के लिए नहीं आते है।

Created On :   14 Nov 2025 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story