- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगोली
- /
- 24 नवंबर को अस्मिता लीग एथलेटिक...
Hingoli News: 24 नवंबर को अस्मिता लीग एथलेटिक प्रतियोगिता, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को मिलेगा बड़ा अवसर

- प्रतियोगिता सोमवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी
- जिला स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सीधे राज्य स्तर पर भाग लेने का अवसर
Hingoli News. महिला सशक्तिकरण और खेलों में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से अस्मिता लीग एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार, 24 नवंबर 2025 को हिंगोली शहर के तालुका खेल परिसर मैदान में किया जा रहा है। जिला सचिव रमेश गंगवाने ने बताया कि यह प्रतियोगिता केंद्र सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) की संयुक्त पहल पर देशभर में आयोजित की जा रही है। इस अभियान के तहत जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताएँ होंगी, जिनके माध्यम से योग्य बालिकाओं की पहचान कर उन्हें भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रतियोगिता सोमवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी। जिला स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सीधे राज्य स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में निम्नलिखित खेल शामिल रहेंगे
दौड़ (60 मीटर, 600 मीटर)
ऊँची कूद, लंबी कूद
गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक
आयु वर्ग और पात्रता
- 14 वर्ष आयु वर्ग — जन्म तिथि 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 के बीच होनी चाहिए।
- ट्रायथलॉन ग्रुप (A): 60 मीटर दौड़, 5 मीटर लंबी कूद, ऊंची कूद।
- ट्रायथलॉन ग्रुप (B): 60 मीटर दौड़, 5 मीटर लंबी कूद, 1 किलो की गेंद पीछे की ओर फेंकना।
- 16 वर्ष आयु वर्ग — जन्म तिथि 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के बीच होनी चाहिए।
प्रतियोगिताएं
60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, ऊंची कूद, 5 मीटर लंबी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक (3 किलो), भाला फेंक, 10 मीटर रनवे इवेंट।
प्रवेश निःशुल्क होगा, परंतु ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है। जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष गजाननराव घुगे एवं सचिव रमेश गंगवाने ने जिले की सभी स्कूलों, स्पोर्ट्स क्लबों एवं अकादमियों से अपील की है कि 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग की अधिक से अधिक बालिकाएँ इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।
Created On :   12 Nov 2025 6:42 PM IST













