- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पनागर के छत्तरपुर में 95 तो सबसे कम...
पनागर के छत्तरपुर में 95 तो सबसे कम बम्हनौदा में केवल 3.66 प्रतिशत मतदान
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विधानसभा चुनाव 2023 कई मामलों में बड़ा रोचक रहा। जिले ने सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड कायम किया और कुल वोटिंग 75.39 फीसदी रही। इसमें पुरुषों का हिस्सा 76.74 यानी 7 लाख 30 हजार 413 ने मतदान किया, जबकि महिलाओं की भागीदारी 73.99 प्रतिशत अर्थात् 6 लाख 80 हजार 267 रही। वहीं थर्ड जेंडर के कुल 102 मतदाताओं में से 37 ने यानी 36.27 प्रतिशत ने मतदान िकया। सबसे अधिक मतदान पाटन में हुआ, जहाँ 80.67 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम केंट में 68.46 फीसदी वोट डाले गए। बूथों के हिसाब से देखा जाए तो सबसे अधिक और सबसे कम मतदान पनागर विधानसभा के खाते में ही आए।
शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी िकए गए आँकड़ों के अनुसार जिले के कुल 2132 मतदान केन्द्रों पर कुल 18 लाख 71 हजार 320 मतदाताओं में से 14 लाख 10 हजार 517 मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग िकया। इसी प्रकार यदि जिले के बूथों पर नजर डाली जाए तो सबसे अधिक मतदान वाला बूथ पनागर विधानसभा का छत्तरपुर रहा। यहाँ 516 मतदाताओं में से 493 यानी 95.54 प्रतिशत ने मतदान िकया, जिसमें महिलाओं का प्रतिशत अधिक रहा। वहीं सबसे कम मतदान भी इसी विधानसभा में दर्ज िकया गया, बम्हनौदा में कुल 383 मतदाताओं में से केवल 14 ने अपने मतों का उपयोग िकया। हालांकि इस बूथ के रहवासियों की कोई माँग थी, जिसे पूरा नहीं िकया गया तो लोगों ने मतदान का बहिष्कार िकया। इसके बाद दूसरे नम्बर पर केंट के व्हीकल फैक्ट्री क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 27 में केवल 18.49 फीसदी मतदान हुआ। व्हीकल के ही दो अन्य और जीसीएफ एस्टेट के एक मतदान केन्द्र पर भी बहुत कम मतदान हुआ।
जागरूकता की गतिविधियों ने बढ़ाया मतदान-
शुक्रवार को हुये मतदान में जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में
75.39 प्रतिशत मतदान हुआ है । यह वर्ष 2018 में हुये विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब 4 फीसदी अधिक है। इस बार ज्यादा मतदान होने की प्रमुख वजह लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चलाये गये जागरूकता अभियान को माना जा रहा है ।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार चलाई गई मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के अंतर्गत फस्र्ट टाइम वोटर्स को प्रेरित करने जहाँ महाविद्यालयों में प्रश्नमंच से लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थीं, वहीं रैलियों, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के लिये लोगों को जागरूक किया गया। रांगोली, पेंटिंग, मेहँदी और निबंध प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। स्कूली बच्चों ने भी रैलियाँ निकालकर बड़ों को मतदान करने के लिये जागरूक किया ।
यहाँ इतने प्रतिशत मतदान-
पाटन-80.67
बरगी- 81.18
पूर्व- 69.33
उत्तर- 72.18
केंट- 68.46
पश्चिम- 71.63
पनागर- 77.04
सिहोरा- 80.45
Created On :   18 Nov 2023 10:45 PM IST