चलती ट्रेन पकडऩे के प्रयास में फिसली लड़की, बाल-बाल बची

जीआरपी और आरपीएफ की मदद से अस्तपताल पहुँचाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भोपाल जाने के लिए स्टेशन पर आई एक लड़की ट्रेन की चपेट में आते-आते बच गई। मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो उक्त लड़की ने उसमें चढऩे का प्रयास किया तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गई। आनन-फानन में ट्रेन रुकवाकर उसे बाहर निकाला गया। इस दौरान उसके पैर व पसली में चोटें आई हैं। इस संबंध में मदन महल जीआरपी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि ढीमरखेड़ा निवासी 18 वर्षीय काजल दुबे करीब शाम 6 बजे श्रीधाम एक्सप्रेस से भोपाल जा रही थी। मदन महल स्टेशन से जब वह ट्रेन में चढऩे का प्रयास कर रही थी तभी ट्रेन चल पड़ी और वह अनबैलेंस होकर ट्रेन से नीचे गिरकर अंदर की ओर चली गई। यह देख प्लेटफॉर्म में मौजूद लोगों ने शोर मचाया तब ट्रेन के भीतर बैठे यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया। इस दौरान जीआरपी व आरपीएफ की मदद से उक्त लड़की को बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया।

Created On :   3 March 2024 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story