घर में मिला वोटिंग का मौका, लगा जैसे हम वीआईपी हो गए

फॉर्म 12-डी भरकर घर से ही डाक मतपत्र से मतदान किया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। उन दिव्यांग और बुजुर्गों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जिन्हें आज घर से मतदान करने का मौका मिला। कई दिव्यांगों ने कहा िक हमें तो ऐसा लगा, जैसे हम वीआईपी हो गए। वहीं बुजुर्गों का कहना था िक सबसे पहले हमें वोटिंग का मौका मिला, वह भी घर से करने का, इसलिए बहुत अच्छा लगा। कंचन एवेन्यू, तुलसी नगर की 88 साल की श्रीमती कमला जैन भी उनमें से एक थीं, जिन्हें घर से मतदान का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यह एक आनन्द का विषय है।

फॉर्म 12-डी भरकर घर से ही डाक मतपत्र से मतदान की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की उम्र के मतदाताओं से मतदान कराने शुक्रवार की सुबह से मतदान दलों का उनके घर पहुँचना प्रारम्भ हो गया है। जिले में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे 1 हजार 249 मतदाता हैं, जिन्होंने घर से मतदान करने की सहमति निर्वाचन कार्यालय को दी थी। इन मतदाताओं से घर से मतदान कराने 5 और 6 अप्रैल को प्रथम चरण में और प्रथम चरण में घर में न होने के कारण छूट गए ऐसे मतदाताओं से 8 और 9 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण के पहले दिन शुक्रवार को 807 दिव्?यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें दिव्?यांग मतदाताओं की संख्या 104 है।

मतपत्रों में उम्मीदवारों के फोटो भी होंगे-

लोकसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की बैलेट यूनिट पर चस्पा किए जाने वाले मतपत्रों में उम्मीदवारों के नाम, पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह के साथ फोटो तथा सर्विस वोटर्स को जारी किए जाने वाले डाक मतपत्रों पर उम्मीदवारों के नाम और पार्टी के नाम के साथ फोटो भी अंकित होंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों के नाम, पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह के साथ मतपत्रों में फोटो अंकित करने के ये निर्देश एक ही या मिलते जुलते नाम के दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के चुनाव लडऩे के पूर्व में सामने आए प्रकरणों को देखते हुए जारी किए गए हैं ।

ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य स्थगित-

लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 6 अप्रैल से आयोजित किए जाने वाले ईवीएम मशीन की कमीशनिंग के कार्य को स्थगित कर दिया गया है। ऐसा जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की संख्या 15 से अधिक होने और इस वजह से ईवीएम की अतिरिक्त बैलेट यूनिटों की आवश्यकता को देखते हुए किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक लोकसभा क्षेत्र में 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और एक बैलेट यूनिट का मतदान में नोटा सहित सोलह उम्मीदवार के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लिहाज से यहाँ लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए सिवनी से अतिरिक्त 1200 बैलेट यूनिट आ भी चुकी हैं। ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग के पहले इन अतिरिक्त बैलेट यूनिट की फस्र्ट लेवल चेकिंग एफएलसी किया जाना अनिवार्य है।

मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु पर मिलेगी अनुग्रह राशि-

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु या गंभीर चोटों के मामले में मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों के परिजन को अनुग्रह राशि का प्रावधान किया गया है। निर्वाचन ड्यूटी के दौरान अगर मौत उग्रवाद या असामाजिक तत्वों के किसी हिंसक कृत्य से होती है तो 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि कर्मचारी के परिजन को मिलेगी। इसके अलावा किसी अन्य कारण से मृत्यु होने पर 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। सभी कर्मियों के लिए अत्याधुनिक अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।

Created On :   5 April 2024 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story