Jabalpur News: टैगोर गार्डन के सामने फुटपाथ पर लगा रहे यूनिपोल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

टैगोर गार्डन के सामने फुटपाथ पर लगा रहे यूनिपोल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
कैन्ट क्षेत्र में नियमों का खुला उल्लंघन, लोगों ने जताया आक्रोश, कहा- यूनिपोल लगने से बढ़ जाएगी जाम की समस्या

Jabalpur News: कैन्ट क्षेत्र में यूनिपोल लगाने में खुली मनमानी की जा रही है। नियमों को ताक पर रखकर टैगोर गार्डन के सामने फुटपाथ पर यूनिपोल लगाया जा रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने इसका विरोध जताया है। लोगों का कहना है कि यहां पर यूनिपोल लगाने से पार्क में आने वाले लोगों के लिए खतरा है। वहीं यातायात बाधित होने के साथ पार्किंग की भी समस्या उत्पन्न होगी। यहां किसी भी हालत में यूनिपोल नहीं लगाया जाना चाहिए।

जानकारों का कहना है कि मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम-2017 के अनुसार सड़क और फुटपाथ से 10 फीट दूरी पर ही यूनिपोल लगाने की अनुमति दी जा सकती है। सार्वजनिक पार्क और स्कूल-कॉलेजों के सामने यूनिपोल और होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बाद भी कैन्ट बोर्ड ने टैगोर गार्डन के सामने फुटपाथ पर यूनिपोल लगाने की अनुमति दे दी है, जो जनसुरक्षा के लिए खतरा है।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि टैगोर गार्डन में बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग आते हैं। तेज आंधी में यूनिपोल गिरकर तबाही मचा सकता है। फुटपाथ पर यूनिपोल लगाने से यातायात भी बाधित होगा।

पहले भी हो चुका है विरोध

पूर्व पार्षद सुंदर अग्रवाल का कहना है कि इसके पूर्व भी कैन्ट बोर्ड द्वारा सदर मेन रोड पर यूनिपोल लगवाए जा रहे थे। इसका स्थानीय व्यापारियों के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने जमकर विरोध किया था। इसके बाद मेन रोड पर यूनिपोल लगाने का काम रोक दिया गया था। अब टैगोर गार्डन के सामने यूनिपोल लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है, यह गलत है।

कैन्ट बोर्ड द्वारा नियमानुसार यूनिपोल लगाने की अनुमति दी गई है। यूनिपोल लगाने में किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है।

- चरनप्रीत खन्ना, राजस्व अधीक्षक, कैन्ट बोर्ड

यहीं पर पार्किंग, हो सकता है हादसा

पूर्व कैन्ट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे के साथ क्षेत्रीय नागरिक राहुल रजक, राजेन्द्र पिल्ले व पुरुषोत्तम नामदेव आदि का कहना है कि कैन्ट बोर्ड ने टैगोर गार्डन के सामने जहां यूनिपोल लगाने की अनुमति दी है, वहां पर वाहनों की पार्किंग होती है। यहां यूनिपोल लग गया तो गार्डन में आने वाले लोग सड़क पर वाहनों की पार्किंग करेंगे। इससे यहां पर जाम लगने लगेगा। राकेश बावरिया व अभय नायडू का कहना है कि हादसों की संभावनाओं को देखते हुए यहां पर यूनिपोल नहीं लगाया जाना चाहिए।

Created On :   16 Dec 2025 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story