Jabalpur News: बीमारी से बचा सकती है सावधानी व जागरूकता

बीमारी से बचा सकती है सावधानी व जागरूकता
विश्व एड्स दिवस पर आईएमए जबलपुर और एआरटी सेंटर मेडिकल कॉलेज ने दी जानकारी

Jabalpur News: विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को एआरटी सेंटर मेडिकल कॉलेज और आईएमए जबलपुर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आईएमए हाउस में किया गया। आईएमए अध्यक्ष डॉ. ऋचा शर्मा, डाॅ. वाणी आहलूवालिया ने बताया कि जिले में कुल 4843 मरीज रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 3072 पुरुष, 1500 स्त्रियां, 65 ट्रांसजेंडर, 113 मेल बच्चे व 93 बच्चियां हैं।

सभी को निःशुल्क दवाइयां दी जाती हैं व सभी जांचें निःशुल्क होती हैं। नोडल ऑफिसर डाॅ. दीपक वरकड़े, डाॅ. ऋतम्भरा पुरोहित ने एचआईवी पर कई अहम जानकारियां दीं। इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर मेडिकल अधीक्षक डाॅ. अरविंद शर्मा, जॉग्स अध्यक्ष डाॅ. राखी वाजपेयी, डाॅ. अरुण जैन, डाॅ. अशोक जैन, डॉ. शामिक रजा, संजय अस्थाना आदि उपस्थित रहे।

रैली से किया गया जागरूक

जिला अस्पताल विक्टोरिया से जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक किया गया व एड्स से निपटने के लिए एकजुटता का संकल्प भी लिया गया। रैली को सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा एवं जिला टीबी एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. संतोष सिंह ठाकुर द्वारा रवाना किया गया। रैली में डॉ. राजेश झारिया, विकास श्रीवास्तव, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं नर्सिंग छात्राएं मौजूद थे।

Created On :   2 Dec 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story