- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भू-अर्जन के बाद 120 करोड़ से बनेगी...
Jabalpur News: भू-अर्जन के बाद 120 करोड़ से बनेगी एयरपोर्ट की नई रोड

Jabalpur News: जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट तक जाने के लिए अभी एक सीधी सड़क है। जल्द ही एयरपोर्ट तक जाने के लिए एक और नई सड़क का विकल्प भी होगा। लोक निर्माण विभाग कुण्डम रोड अमझर घाटी से एयरपोर्ट की सीमा तक यह नई सड़क बनाएगा। इसके लिए टेण्डर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार 13 किलोमीटर की सड़क 120 करोड़ की लागत से निर्मित की जाएगी। सड़क का निर्माण अगले साल के शुरुआती माहों से आरंभ होने की संभावना है।
अधिकारियों के अनुसार काम चालू करने के पहले सड़क निर्माण के लिए इसमें 6 गांवों के हिस्से में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार जब सड़क निर्माण में जो निजी भूमि उपयोग में लाई जानी है उसकी अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग तेजी से वर्क कर रहा है।
रिंग रोड से सीधे कनेक्ट होगी
नई सड़क को अमझर घाटी के नजदीक ही रिंग रोड से सीधे कनेक्ट किया जाएगा। रिंग रोड से कनेक्ट होने के साथ इसको अमरकंटक रोड से भी कनेक्ट किया जाना है। इस तरह एयरपोर्ट की नई सड़क से किसी भी हिस्से से व्यक्ति रिंग रोड में आकर एयरपोर्ट जा सकता है। शहर के सघन ट्रैफिक को क्राॅस करते हुये रादुविवि तक पहुंचना और उसके बाद एयरपोर्ट तक जाने की बजाय रिंग रोड में कहीं पर भी है तो घूमकर अमझर घाटी की सीमा तक आकर सीधे एयरपोर्ट जाने का विकल्प मिलेगा।
एक नजर इस पर
{कुण्डम रोड अमझर घाटी से एयरपोर्ट तक 13 किलोमीटर
{कुल निर्माण लागत 120 करोड़, आधा फाेरलेन, आधा टूलेन बनेगा
{इसमें अभी भू-अर्जन की प्रोसेस की जा रही, जो जल्द पूरी होगी
{नये साल के शुरुआती माहों से इसका निर्माण संभव हो सकेगा
विकल्प मिलने से दबाव कम होगा
एयरपोर्ट से भविष्य में और उड़ानें संचालित होनी हैं। जब एयरपोर्ट के सिंगल मार्ग में वीआईपी मूवमेंट रहता है तो केवल एक ही ओर से आने-जाने वाली सड़क में दबाव होता है। नई सड़क बनने से आने-जाने के लिए दो सड़क होंगी इससे दबाव स्वाभाविक रूप से कम हो जाएगा। भविष्य में बढ़ने वाले एयर ट्रैफिक के बाद दोनों सड़कों से यातायात संचालित होगा इससे आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।
Created On :   15 Dec 2025 6:43 PM IST












