- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गौरहा में सड़क किनारे मिला मृत...
Jabalpur News: गौरहा में सड़क किनारे मिला मृत तेंदुआ

Jabalpur News: मंगलवार सुबह वन परिक्षेत्र सिहोरा के गौरहा-गंजताल रोड पर चितावर माता मंदिर के आगे एक तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सड़क किनारे तेंदुए का शव देखा और तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को रिस्ट्रिक्टेड जोन घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक जांच के बाद विभाग ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। शहडोल से डॉग एस्कॉर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो मौके की बारीकी से जांच कर रही है। मृत तेंदुआ करीब आठ माह का शावक बताया जा रहा है।
20 दिनों में दूसरी घटना
गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों में यह दूसरी घटना है जब सिहोरा वन परिक्षेत्र में तेंदुए की मौत हुई है। इससे पहले 24 अक्टूबर को सरदा बीट के घुघरा स्थित निसर्ग फार्म हाउस में करंट लगाकर तेंदुए का शिकार किया गया था। उस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है, घटना के कुछ आरोपी जेल भी पहुंचा दिए गए हैं लेकिन लगातार हो रहीं घटनाओं से वन्यजीव संरक्षण व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इस बार भी तेंदुए की मौत को लेकर असमंजस बना हुआ है कि यह हादसा है या शिकार है।
मझौली से लगे गांवों में था मूवमेंट
बता दें कि मझौली से लगे करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में पिछले पंद्रह दिनों से तेंदुओं का मूवमेंट था। ग्रामवासियों की शिकायत पर वन विभाग की टीमों ने दो स्थानों पर रेस्क्यू के लिए पिंजरे भी लगाए लेकिन इस घटना ने प्रयासों की कमियों को उजागर कर दिया। क्षेत्रवासियों को तेंदुओं का कुनबा दिखाई दिया था जिसकी सूचना भी पूर्व में वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी। तेंदुए की मौजूदगी को लेकर गांव वालों में काफी दहशत भी थी। बच्चे और बुजुर्ग शाम के वक्त अकेले जाने में डरने लगे थे।
गौरहा के वन परिक्षेत्र में तेंदुआ का शव मिला है। प्रथम दृष्टया पाया गया है कि मृत शावक तेंदुए की गर्दन और सिर में दांतों के निशान हैं, जिससे प्रतीत होता है कि वन्य प्राणियों के आपसी संघर्ष में उसकी मौत हुई है लेकिन जांच की जा रही है, मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
-ऋषि मिश्रा, डीएफओ
Created On :   12 Nov 2025 6:41 PM IST












