Jabalpur News: मीटर लगवाने 7 हजार की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर और कम्प्यूटर ऑपरेटर को दबोचा

मीटर लगवाने 7 हजार की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर और कम्प्यूटर ऑपरेटर को दबोचा
लोकायुक्त टीम ने विद्युत वितरण कंपनी के उखरी कार्यालय में की ट्रैप कार्रवाई

Jabalpur News: मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर वरुण दरबे और कम्प्यूटर ऑपरेटर को 7 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया। मीटर लगवाने के नाम पर उनके द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने उखरी स्थित वितरण कंपनी के सिटी सर्किल के विजय नगर संभाग में दोनों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मुचलके पर रिहा किया गया।

जानकारी के अनुसार गोहलपुर अमखेरा स्थित नर्मदा नगर निवासी गौरीशंकर यादव ने लोकायुक्त एसपी को एक शिकायत देकर बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी सुमित्रा यादव के नाम पर मीटर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पेमेंट जमा कराई थी। इस संबंध में जूनियर इंजीनियर वरुण दरबे एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी से मिलने पर उन्होंने 8 हजार की रिश्वत मांगी थी और फिर 7 हजार रुपये लेकर मीटर लगाने के लिए राजी हो गये थे। शिकायत का सत्यापन करने के बाद 13 नवंबर को लाेकायुक्त टीम द्वारा आवेदक को रिश्वत से रंगे नोट लेकर मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उखरी स्थित कार्यालय भेजा गया।

वहां पर आवेदक से रिश्वत लेते ही लोकायुक्त टीम ने कम्प्यूटर ऑपरेटर को दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक उमा कुशवाहा, राहुल गजभिए, शशिकला मस्कुले एवं टीम के सदस्य मौजूद थे।

Created On :   14 Nov 2025 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story