- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बारिश ने बिगाड़ा पत्तेदार सब्जियों...
Jabalpur News: बारिश ने बिगाड़ा पत्तेदार सब्जियों का मिजाज, टमाटर में वायरस का अटैक

Jabalpur News: मौसम में ठंडक घुलने के साथ ही हरी सब्जियों की आवक तेज हो जाती है लेकिन इस वर्ष बिगड़ैल मौसम का असर सब्जियों में भी देखा जा रहा है। दीपावली के दौरान हुई बारिश के कारण पत्तेदार सब्जियाें की फसल सड़ गई। इसका असर बाजार में देखने को मिल रहा है। मेथी, चना, पालक, लाल भाजी समेत सभी पत्तेदार सब्जियों के दाम 10 से 15 रुपए बढ़ गए हैं। इसी तरह टमाटर की फसल में भी वायरस का अटैक हुआ और इसके भी दाम थोक मार्केट में 32 से 35 रुपए हो गए हैं, जो फुटकर मार्केट में 40 रुपए तक बिक रहा है। आलू-प्याज के दाम अभी भी स्थिर हैं।
बाजार में आवक करीब आधी हो गई
कृषि उपज मंडी के व्यापारियों का कहना है कि दीपावली के पूर्व तैयार हुई फसल से बाजार स्थिर था लेकिन अचानक हुई बारिश के कारण फसलें सड़ गई थीं, इसलिए इन दिनों डिमांड के हिसाब से 40 प्रतिशत आवक कम आने के कारण सब्जी मार्केट महंगा है।
10 दिन मार्केट में रहेगी तेजी
आने वाले दस दिनों तक आलू-प्याज छोड़कर टमाटर समेत सभी पत्तेदार सब्जियां महंगी बिकेंगी, क्योंकि नई फसल आने में थोड़ा इंतजार होगा। टमाटर से वायरस दूर करने के लिए किसानों ने खेतों में दवाइयों का छिड़काव तो शुरू कर दिया है, लेकिन टमाटर में रिकवरी होने में वक्त लगता है, इसलिए सस्ते टमाटर के लिए 10 से 15 दिनों का समय लगेगा।
मटर 100 रुपए तक बिका
इस साल मटर के दामों में भी काफी उछाल देखा जा रहा है। बीते वर्ष विंटर सीजन की शुरुआत में जो मटर 40 से 50 रुपए तक बिक रहा था, वो मंगलवार को 100 रुपए तक बिका।
Created On :   12 Nov 2025 6:35 PM IST












