- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टेस्टिंग रोड की स्ट्रीट लाइटें कई...
Jabalpur News: टेस्टिंग रोड की स्ट्रीट लाइटें कई माह से बंद, यहां हजारों आबादी की आवाजाही, रात में डर रहे लोग

Jabalpur News: टेस्टिंग रोड के जरिए घमापुर का हिस्सा अधारताल, कंचनपुर और शोभापुर से जुड़ता है। इसके जरिए हजारों की आबादी आवाजाही करती है। इसके बाद भी इस सड़क पर कई माह से अंधेरा पसरा है। स्ट्रीट लाइट न जलने से यहां से रोजाना निकलने वाले लोग डरे हुए हैं और कई किलोमीटर का फेरा लगाकर आ-जा रहे हैं। कई लोगों ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन इसके बाद भी सुधार के कोई प्रयास नहीं किए गए।
बताया जाता है कि घमापुर राम मंदिर के पास और सतपुला स्कूल से थोड़ा आगे टेस्टिंग रोड की शुरुआत होती है। यह रोड वर्षों तक अपराध के लिए जानी जाती थी और लोग यहां से दोपहर में भी निकलने में कतराते थे। समय बीतने के साथ ही सड़क पर आवाजाही बढ़ी, जिससे रात में भी लोग बेखौफ होकर आते-जाते थे, लेकिन जब से स्ट्रीट लाइटें बंद हुई हैं लोग फिर से डरने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर हमेशा ही मारपीट और लूट की वारदातें होती हैं। इसलिए लोग डरते थे लेकिन रोशनी होने से डर कम हो जाता है और घटनाएं भी नहीं होतीं। अगर नगर निगम इस मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत जल्द कर दे तो लोगों को राहत मिलेगी।
कोचिंग वाले बच्चे भी हो रहे परेशान
देर शाम को कोचिंग से लौटने वाले बच्चों को भी इस सड़क पर पसरा अंधेरा परेशान कर रहा है। बच्चे 7 से 8 बजे के बीच जब इस मार्ग से अपने घरों को जाते हैं, तो सड़क किनारे आपराधिक तत्व उन्हें परेशान करते हैं, जबकि स्ट्रीट लाइट जलती रहती है तो आपराधिक तत्व भी दूर रहते हैं।
जंगली जानवरों का भी खतरा
बताया जाता है कि इस मार्ग पर जंगली जानवरों का भी खतरा रहता है। इसलिए यहां स्ट्रीट लाइट की बेहद जरूरत है। नगर निगम को शहर की इतनी बड़ी आबादी की कोई चिंता नहीं, जबकि इसी मार्ग के जरिए लोग शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक जाते हैं। लोगों का कहना है कि अक्सर रात में यहां जंगली शूकर, सेही आदि नजर आते हैं।
Created On :   12 Nov 2025 5:11 PM IST












