Jabalpur News: जिन गोदामों में पहले से धान रखी है उन्हें लाॅक किया जाए, खोलने पर कारण भी बताना होगा

जिन गोदामों में पहले से धान रखी है उन्हें लाॅक किया जाए, खोलने पर कारण भी बताना होगा
कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों का टीम बनाकर भौतिक सत्यापन करने दिए निर्देश, गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्रवाई

Jabalpur News: कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में धान उपार्जन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों की सूची प्राप्त हो गई, अब जरूरी है कि टीम बनाकर केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जाए। इसके बाद भी अगर कहीं गड़बड़ी पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी केंद्र में समय पर उपस्थित रहें और खरीदी की निगरानी करें। इस व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी ड्यूटी ऑर्डर भी जारी करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिकमी सत्यापन जांच उपरांत एसएनसी जारी की जाए। जिन गोदामों में पहले से धान रखी है उन्हें लॉक किया जाए और यदि गोदाम खुलता है तो उसका समुचित कारण बताना होगा।

इस दौरान प्रभारी उपायुक्त डाॅ. प्रशांत कौरव ने सुझाव दिया कि कृषक की उपज की तौल के पश्चात तौलकर्ता एवं उपार्जन प्रभारी के संयुक्त हस्ताक्षर से मैन्युअल कृषक पर्ची जारी की जाए, जिसके सत्यापन के उपरांत ही कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा वास्तविक कृषक पर्ची जारी की जाए। इसके अलावा प्रतिदिन उपार्जित स्कंध को ऑपरेटर द्वारा निकाली गई कृषक पर्ची एवं शेष तौल पर्ची से उपार्जन समाप्त होने पर मिलान िकया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उपार्जन व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पहले दिन एक भी स्लाॅट बुक नहीं

जिले के 55 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी सोमवार से प्रारंभ हो गई है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए 50 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन हुआ है। उपार्जन केंद्रों में खरीदी करने वाले अधिकारी और कर्मचारी व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुड़ेे हुए हैं। मगर पहले दिन एक भी किसान ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए स्लाॅट बुक नहीं कराया।

खाली है गोदाम फिर भी केंद्र नहीं बनाया

कुंडम के एक वेयर हाउस संचालक दमनीत सिंह भसीन ने कलेक्टर को दी शिकायत में बताया कि उसका वेयर हाउस तिलसानी हंसापुर में है। 13 नवंबर को जारी सूची में खरीदी केंद्र इमलई समिति को गोदाम स्तरीय केंद्र बनाया गया। एक दिसंबर तक उसके गोदाम में न तो बारदाने पहुंचे और न कोई समिति सामान लेने आई। यानी उन्हें केंद्र बनाने से वंचित कर दिया गया।

Created On :   2 Dec 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story