- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कब्जे हटे तो दिखने लगे सड़कों के...
Jabalpur News: कब्जे हटे तो दिखने लगे सड़कों के दोनों किनारे

Jabalpur News: शहर की सड़कों और चौराहों को अतिक्रमण मुक्त व व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई लगातार चल रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर निगम अतिक्रमण विभाग की टीम ने शहर के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की रिपीट कार्रवाई की। जिसका असर ये रहा कि कई जगह सड़कों के दोनों किनारे अवैध कब्जों से मुक्त और यातायात स्मूथ नजर आए।
प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से ने बताया कि निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर मंगलवार को गोहलपुर थाने से अधारताल होते हुए सुहागी तक अतिक्रमणों को पुन: हटाने की कार्रवाई की गई। सड़क के दोनाें तरफ से आधा सैकड़ा से ज्यादा ठेले-टपरे हटाए गए। सड़क किनारे रखे गद्दे, फोम, फर्नीचर और अन्य सामग्रियों को जब्त किया गया।
यहां भी हटे अवैध कब्जे
बताया गया है कि रांझी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से बड़ा पत्थर, छाेटी लाइन फाटक से अनगढ़ महावीर मंदिर होते हुए बंदरिया तिराहे तक भी रिपीट कार्रवाई करते हुए सड़क के किनारे से ठेले-टपरों को हटाया गया। इस दौरान दुकानों के बाहर सामग्री रखने वाले दुकानदारों को सड़क पर सामग्री रखकर व्यापार न करने की समझाइश दी गई।
इसके साथ दुकानों के सामने और सड़क किनारे लगे डिस्प्ले बोर्ड को भी हटाने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा अतिक्रमण विभाग की टीम ने बादशाह हलवाई मंदिर के समीप गौरीघाट रोड पर जर्जर भवन को हटाने की कार्रवाई भी की। कार्रवाई में सहायक अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश सिंह भदौरिया, दल प्रभारी दुर्गा राव, अभिषेक समुद्रे, कुलदीप त्रिपाठी, अंकित पारस और वीरेन्द्र मिश्रा शामिल रहे।
पार्षदों ने कहा- सुगम होगा यातायात
रांझी चंद्रशेखर वार्ड के पार्षद और एमआईसी सदस्य दामोदर सोनी का कहना है कि शहर की सड़कों और चाैराहों को अतिक्रमण मुक्त करने से यातायात सुगम होगा। वहीं अधारताल अब्दुल हमीद वार्ड के पार्षद विमल राय का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से सड़कें अच्छी नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के साथ प्रशासन को सड़क और फुटपाथ पर व्यापार करने वालों के लिए उदर पोषण के लिए हॉकर्स जोन की सुविधा भी उपलब्ध कराने की पहल करनी चाहिए।
नागरिकों ने कहा यह कदम सराहनीय
शहर की सड़कों और चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। कार्रवाई के दौरान मौजूद क्षेत्रीय नागरिकों ने कहा कि इस अभियान से शहर की सड़कों पर यातायात की समस्या कम होगी। इसके साथ सड़कें सुंदर और सुरक्षित बनेंगी और सभी को राहत मिलेगी।
Created On :   12 Nov 2025 6:38 PM IST












