मालगाड़ियों की लोडिंग में कन्वेयर मशीन का होगा प्रयोग

मालगाड़ियों की लोडिंग में कन्वेयर मशीन का होगा प्रयोग
पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर पहला ऐसा स्टेशन बन गया है जहाँ मालगाड़ियों में लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य अब हम्मालों के साथ ही मशीन के द्वारा किया जाएगा।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर पहला ऐसा स्टेशन बन गया है जहाँ मालगाड़ियों में लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य अब हम्मालों के साथ ही मशीन के द्वारा किया जाएगा। गुरुवार को डीआरएम विवेक शील द्वारा मशीनीकृत माल लदान और उतारने के लिए कन्वेयर सिस्टम मशीन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर सीनियर डीसीएम विश्व रंजन तथा एसीएम गुन्नार सिंह भी उपस्थित रहे। इस नए सिस्टम के संबंध मे बताया जाता है कि इस मशीन के माध्यम से एक घंटे में 120 बोरी गेहूँ, चावल, खाद और बैैग कंसाइनमेंट को मालगाड़ियों में लोड करने तथा उतारने का कार्य किया जा सकेगा। इन मशीनों के लगने से अब व्यापारियों को माल गोदाम में माल को रोकने के लिए दिए जाने वाले शुल्क से भी मुक्ति मिलेगी और तीव्र गति से कार्य हो सकेगा।

Created On :   5 May 2023 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story