- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मिर्ची झोंककर लूट: एफआईआर में नहीं...
मिर्ची झोंककर लूट: एफआईआर में नहीं है लूटी गई रकम का जिक्र, हवाला का संदेह
डिजिटल डेस्क जबलपुर। चरगवाँ थाना क्षेत्र में बुधवार को डैम कंपनी के कर्मचारियों की आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर 50 लाख की लूटी गई रकम राइट टाउन स्थित एक प्रतिष्ठान से उठाई गई थी। इसका खुलासा पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में हुआ है। बताया गया है कि इस मामले में कंपनी कर्मियों से पूछताछ व करीब दस घंटे बाद देर रात एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें लूट की रकम का उल्लेख नहीं है। इस वारदात के 24 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी वारदात के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
जानकारी के अनुसार बिहार भागलपुर निवासी अभिषेक आनंद ने पुलिस को बताया कि वह आरवीआर कंस्ट्रक्शन कंपनी में एचआर है। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट एमएस रेड्डी के कहने पर वह लेबरों को दी जाने वाली पेमेंट राइट टाउन स्थित खंडेलवाल मार्ट से उठाने के लिए गया था। इसके बाद वह अपने ड्राइवर दिलीप खंडेलवाल के साथ बोलेरो से खंडेलवाल मार्ट पहुँचा था और वहाँ से रकम उठाई थी। रकम लेने के बाद वह अपने ड्राइवर के साथ एक होटल में खाना खाने गये थे। वापस लौटते समय चरगवाँ के केदारपुर में बाइक सवारों ने मिर्च पाउडर झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
बड़ी रकम को लेकर खड़े हुए सवाल
सीएसपी बरगी सुनील नेमा के अनुसार लूट के मामले में राइट टाउन स्थित खंडेलवाल मार्ट के संचालक मुकुंद कुमार से पूछताछ की गई, जिसमें मुकुंद का कहना था कि उक्त रकम कंपनी के अधिकारियों द्वारा उनके प्रतिष्ठान में रखवाई गई थी। रकम बड़ी होने के कारण मामले को हवाला कारोबार से जोड़कर भी देखा जा रहा है और उस दिशा में भी जाँच की जाएगी। वहीं एफआईआर में लूट की रकम का जिक्र न होना जाँच पर सवाल खड़े कर रहा है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
जानकारी के अनुसार लूट के मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों को जाँच में लगाया गया है। जाँच टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के जरिए मैपिंग की जा रही है, ताकि लुटेरों की पहचान कराई जा सके और उनका सुराग लग सके।
Created On :   8 March 2024 12:07 AM IST