- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चिकित्सक काम पर लौटे, मरीजों को...
चिकित्सक काम पर लौटे, मरीजों को मिली राहत
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद काम बंद हड़ताल पर बैठे चिकित्सक काम पर लौट आए हैं। इससे मरीजों ने राहत की साँस ली। शासकीय चिकित्सकों की प्रदेशव्यापी हड़ताल से एक ही दिन में स्वास्थ्य सुविधाएँ बुरी तरह लड़खड़ा गई थीं लेकिन चिकित्सकों के काम पर लौटने के बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज समेत जिला अस्पताल, लेडी एल्गिन अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को उपचार मिलना शुरू हो गया। एक दिन इलाज नहीं मिलने के बाद गुरुवार को अस्पतालों की ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज पहुँचे। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में ओपीडी के साथ आईपीडी भी चालू रही, साथ ही रूटीन में होने वाले ऑपरेशन भी हुए। बता दें कि तीन सूत्रीय माँगों को लेकर बुधवार को मेडिकल कॉलेज के करीब 350 डॉक्टरों समेत जिला अस्पताल, लेडी एल्गिन अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ 180 से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। चिकित्सकों ने अत्यंत गंभीर स्थिति में आए मरीजों को छोड़कर किसी भी तरह के मरीजों को नहीं देखा, जिसके चलते विभिन्न शासकीय अस्पतालों में मरीज को उपचार नसीब नहीं हुआ।
Created On :   5 May 2023 1:18 PM IST