बारिश और अंधड़ ले रही अग्नि परीक्षा, बाहरी लोगों को बाँट दिए प्लॉट

बारिश और अंधड़ ले रही अग्नि परीक्षा, बाहरी लोगों को बाँट दिए प्लॉट
घर नहीं, हौसले भी तोड़ दिए, कोई देखने तक नहीं आया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

हम गरीब हैं, जहाँ जगह मिलती है वहीं बस जाते हैं लेकिन अब तो हमें शहर से दूर ही कर दिया गया है। मकान टूटने का गम तो है मौसम भी हमारी परीक्षा ले रहा है। जब से यहाँ आए हैं अंधड़, बारिश और ओले ही हमारा स्वागत कर रहे हैं। प्रशासन ने वादे तो बड़े-बड़े किए लेकिन एक भी पूरा नहीं कर पाया। माढ़ोताल से हटाए गए 100 से अधिक लोगों को यहाँ बसाने की बात की गई थी लेकिन उन्हें छोड़ मंडला और रीवा तक के लोगों को प्लॉट दे दिए गए। तिरपाल, पन्नी, टीन शेड में यहाँ लोग आह भर रहे हैं, बच्चे रो रहे हैं और बुजुर्ग कलप रहे हैं।

माढ़ोताल के पन्नी मोहल्ले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 54 करोड़ रुपयों की करीब 6 एकड़ भूमि को मुक्त कराया था। यहाँ झुग्गी बनाकर वर्षों से रह रहे लोगों को महाराजपुर के चांटी में शिफ्ट किया गया था। जिस दिन यह कार्रवाई हुई और गरीबों को डम्पर आदि वाहनों से चांटी भेजा गया उसके बाद से ही बारिश का कहर शुरू हो गया। खेत की भूमि काे समतल कर प्रशासन ने प्लॉट काटे हैं और वहाँ मुरुम डाल दी गई है। अब वहाँ हर तरफ कीचड़ हो गया जिससे लोग खुद को सहज नहीं कर पा रहे हैं।

जो हकदार हैं उन्हें नहीं मिले प्लॉट


चांटी में करन चौधरी, अनसुईया और सोना चौधरी आदि ने बताया कि वे माढ़ोताल में रहते थे और उन्हें चांटी में प्लॉट देने की बात की गई थी लेकिन जब यहाँ आए तो सूची में नाम ही नहीं था। दूसरे ऐसे लेागों को यहाँ प्लॉट दिए गए जो कभी माढ़ोताल में रहते ही नहीं थे। मंडला और रीवा से लोग यहाँ आए हैं। अधिकारी मनमानी से प्लॉट बाँट रहे हैं।

कुछ लोग फिर पन्नी मोहल्ला चले गए



जिन लोगों को चांटी में प्लॉट नहीं मिले वे फिर से माढ़ोताल में अपनी झुग्गी को सँवार रहे हैं और वहीं ईंट-पत्थर जोड़कर सिर छिपा रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि जब प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो वे कर भी क्या सकते हैं। उनका यह कहना है कि आखिर बाहरी लोगों को कैसे प्लॉट दे दिए इसकी जाँच की जानी चाहिए।

Created On :   5 May 2023 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story