- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अचानक भरभराकर गिरी कमरे की छत, बालक...
अचानक भरभराकर गिरी कमरे की छत, बालक की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम कटियाघाट में सोमवार को एक मकान की छत गिरने से 15 वर्षीय बालक उसमें दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मंगलवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटियाघाट निवासी रोहणी प्रसाद कुशवाहा ने थाने में सूचना देकर बताया कि उनका भतीजा रिषभ कुशवाहा उम्र 15 वर्ष सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे के करीब स्कूल जाने के लिए तैयार हुआ फिर सोफे पर बैठकर मोबाइल चलाने लगा, तभी उसकी बड़ी माँ माया ने उससे आकर कहा कि मोबाइल बंद करो और स्कूल जाओ तो उसने कहा- अभी जाता हूँ। उसकी बात सुनकर माया अपने काम में जुट गई कुछ ही देर बात जिस कमरे में बालक बैठा था उस कमरे की छत भरभराकर ढह गई। धमाका सुनकर परिजन पहुँचे तो देखा कि बालक रिषभ मलबे में दबा था। परिजनों ने उसे मलबे से निकाला और इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। वहाँ से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। मेडिकल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार में छाया मातम
त्योहार के पूर्व हुई इस हृदय विदारक घटना से परिवार में मातम का माहौल व्याप्त है। वहीं उसकी माँ सविता व छोटी बहन कनिष्का का रो-रोकर बुरा हाल है। कनिष्का ने अपने भाई की कलाई में बाँधने के लिए राखी खरीदी थी लेकिन वह अपने भाई को अब कभी राखी नहीं बाँध पाएगी।
दो साल पहले हुई थी पिता की मौत
परिजनों ने बताया कि रिषभ के पिता अमृत कुशवाह की मौत दो साल पहले हुई थी। पिता की मौत के बाद परिजन शोक से पूरी तरह उबर भी नहीं पाए थे कि अब 15 वर्षीय पुत्र की मौत होने से परिवार सदमे में हैं। मंगलवार को बालक की अंतिम यात्रा के दौरान पूरे गाँव में शोक का माहौल व्याप्त था और हर आँख नम थी।
Created On :   30 Aug 2023 12:00 AM IST