- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शंख ध्वनि से गूँजे देवालय, नंदलाला...
शंख ध्वनि से गूँजे देवालय, नंदलाला की हुई जय-जयकार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। योगेश्वर, कर्मयोगी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव गुरुवार को शहर भर में धूमधाम से मनाया गया। रात्रि 12 बजते ही देवालय शंखों की ध्वनि से गूँज उठे। हर तरफ नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, के स्वर सुनाई पडऩे लगे। देर रात तक मंदिरों मेें पूजन-अर्चन का क्रम चलता रहा। लोगों ने अपने घरों में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई। पूरी संस्कारधानी प्रभु श्री कृष्ण की भक्ति में डूबी नजर आई। श्री कृष्ण मंदिर गोरखपुर, श्री कृष्ण मंदिर छोटी ओमती, गोपाल लाल जी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
बगलामुखी मंदिर में पूजन
बगलामुखी मंदिर में ब्रह्मचारी चैतन्यानन्द के सान्निध्य में बुधवार मध्यरात्रि में भगवान श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव मनाया गया। इस दौरान माँ बगलामुखी का श्री कृष्ण स्वरूप में विशेष शृंगार कर विशेष पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान गौरी शंकर तिवारी, प्रशांत नगाइच, नीता पटेल, मनीष पांडेय, आशीष चौकसे, शैलेन्द्र कुदरहा आदि उपस्थित रहे।
नंद के आनंद भयो
श्री हनुमान मंदिर, आदर्श नगर में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई। शाम को भजन संध्या में सत्येन्द्र असाटी ने भजनों की प्रस्तुति दी। रात्रि 12 बजे नंद के आनंद भयो की गूँज के साथ जन्मोत्सव मनाया गया। आयोजन में प्रदीप चड्डा, दीपक मैनी, पंकज सेठी, बीएम मिलक, नरेश ग्रोवर सहित अन्य का सहयोग रहा।
इंद्र देव भी नहीं रोक पाये भक्तों का उत्साह
पुराने बस स्टैंड से श्री सनातन धर्म महासभा द्वारा संतों की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। भजन मंडलियों की धुन पर भक्त नाचते रहे। शोभायात्रा में विभिन्न मंदिरों की 51 झाँकियाँ शामिल हुईं। डॉ स्वामी नरसिंहदास, महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद, डॉ स्वामी मुकुंददास, पगलानंद महाराज, स्वामी रामराजाचार्य, भृगुदत्त महाराज रथ पर सवार होकर निकले। जगह-जगह यात्रा का स्वागत िकया गया। भानतलैया चौक स्थित त्रिमूर्ति मंदिर परिसर में संत सभा के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ। यात्रा में महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी, चंद्र कुमार भनोत, अशोक मनोध्याय, गुलशन मखीजा, बाबू विश्वमोहन, लकी भाटिया, गीता पांडे, प्रतिभा भापकर, आभा साहू आदि शामिल हुईं।
यात्रा का स्वागत
मालवीय चौक पर शोभायात्रा का स्वागत मालवीय चौक मित्र मंडल ने किया। इस अवसर पर सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, सीए अखिलेश जैन, संदीप जैन, सुरेंद्र सिंह, रिकुंज विज, कमलेश अग्रवाल, डॉ अभिलाष पाण्डेय, सोनू बचवानी, राजीव राठौर, प्रबोध पाठक मौजूद रहे।
लगा जाम, गायब रही ट्रैफिक पुलिस
शोभायात्रा के दौरान शास्त्री ब्रिज से लेकर तीन पत्ती चौक तक जाम लग गया। इस दौरान मौके से ट्रैफिक पुलिस भी गायब रही। यदि पुलिस द्वारा शास्त्री ब्रिज के पास बैरीकेडिंग करके लोगों को अन्य मार्ग बताया जाता तो ट्रैफिक जाम की नौबत नहीं आ पाती।
यादव महासभा ने निकाला चल समारोह
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा पुराने बस स्टैंड से चल समारोह निकाला गया। इसके पूर्व मंच पर वरिष्ठजनों को पगड़ी पहनाई गई। इसके बाद भैयाजी सरकार के सान्निध्य में भगवान श्री कृष्ण का पूजन किया गया और यात्रा शुरू हुई। चल समारोह में शामिल जीवंत झाँकियाँ मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहीं। भानतलैया में अतिथि सम्मान के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव, यात्रा संयोजक शिव यादव, गोविंद यादव, चंदन सिंह यादव, मनोज यादव पप्पू, सुभाष यादव, दिनेश यादव, प्रदीप यादव, शशांक यादव, सुनील यादव, परमू यादव, नरेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, सचिन यादव आदि शामिल हुए।
नन्हें बच्चों ने फोड़ी मटकी, बाँटे मोरपंख
भेड़ाघाट स्थित हरे कृष्णा आश्रम में स्वामी रामचंद्र दास के सान्निध्य में भगवान श्री कृष्ण एवं राधारानी का 11 फलों के रस से अभिषेक कर पूजन िकया गया। इस दौरान वृंदावन धाम से मोरपंखों का वितरण प्रसाद के रूप में िकया गया। डॉ सुधीर अग्रवाल ने बताया िक आश्रम में 5 साल से छोटे बच्चों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मटकी फूटने के बाद बच्चों को उपहार देकर सम्मानित िकया गया। इस दौरान बड़ी खेरमाई ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, योगेंद्र दुबे, विद्यासागर दुबे, डॉ शिव शंकर पटेल आदि उपस्थित थे।
शोभायात्रा पर बरसे पुष्प, अहीर नृत्य ने बाँधा समाँ
श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में श्री राधा-कृष्ण मंदिर, मस्ताना चौक राँझी से चल समारोह निकाला गया। शेर नृत्य और अहीर नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगह-जगह पुष्प वर्षा करके विभिन्न संगठनों ने यात्रा का स्वागत िकया। यात्रा में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, संरक्षक शिव यादव, अभिषेक चौकसे, संयोजक राजित यादव, बापू यादव, मगन पटारियां, कृष्णकांत दीक्षित आदि शामिल हुए।
श्रीमद्भगवद्गीता पाठ का समापन
श्रीरामशरणम् के संस्थापक स्वामी सत्यानन्द महाराज द्वारा लिखित श्रीमद् भागवत गीता के पाठ का समापन श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ। इस दौरान संकीर्तन, भजन, प्रवचन एवं श्री गीता जी के 18वें अध्याय का सामूहिक पाठ किया गया।
Created On :   8 Sept 2023 12:12 AM IST