अल्ट्रासाउंड से पता कर सकते हैं भ्रूण में होने वाली विकृतियाँ

अल्ट्रासाउंड से पता कर सकते हैं भ्रूण में होने वाली विकृतियाँ
मेडिकल कॉलेज में गर्भस्थ शिशु के विकास व रोगों पर हुई सीएमई

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

गर्भस्थ शिशु के विकास, जन्मजात विकृतियों व रोगों पर सीएमई का आयोजन रविवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में हुआ। आयोजन कॉलेज के रेडियोडायग्नोसिस विभाग और रेडियोलॉजिकल सोसाइटी जबलपुर के तत्वावधान में नवीन एकेडमिक भवन में हुआ। मुख्य अतिथि एवं संरक्षक भारतीय रेडियोलॉजी सोसाइटी के भूतपूर्व प्रेसिडेंट डॉ.पुष्पराज भटेले रहे। विभागाध्यक्ष डॉ. संजय पांडेय तथा संचालक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल डॉ.अवधेश प्रताप सिंह कुशवाह ने अतिथियों का स्वागत किया। आगरा से डॉ.भूपेंद्र आहूजा ने भ्रूण में होने वाली विकृतियों को अल्ट्रा साउंड के माध्यम से पता करने में नवीन जानकारियाँ साझा कीं। इंदौर से आईं रेडियोलॉजिस्ट डॉ.श्वेता नागर एवं डॉ. गुरदीप छाबड़ा ने भ्रूण में रक्त के संचार तथा भ्रूण के हृदय से संबंधित रोगों की अल्ट्रासाउंड के माध्यम से जाँच करने के अपने अनुभव साझा किए। आयोजन में डॉ.सुरेश कुमार, डॉ.सुषमा अहवाल, डॉ.विशाल राठौर, डॉ.नरेंद्र सिंह पटेल, डॉ.देवाशीष मिश्रा आदि का सहयोग रहा। सीएमई में डॉ. नरेंद्र खरे, डॉ.गोपाल पोल, डॉ.वैस, डॉ.सिद्धार्थ जैन, डॉ.प्राची के साथ पीजी छात्र सम्मलित हुए। आभार डॉ.रेखा अग्रवाल ने व्यक्त किया।

Created On :   10 July 2023 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story