गौ-वंश वन्य विहार में कराए जाएँगे काम

गौ-वंश वन्य विहार में कराए जाएँगे काम
गौ-वंश वन्य विहार गंगई वीर के कार्य को उपलब्ध राशि से तत्काल प्रारंभ कराए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मध्यप्रदेश गौ संवर्द्धन बोर्ड की कार्यपरिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्द्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के अंतर्गत निर्मित गौशालाओं को प्रारंभ कराने तथा अपूर्ण गौशालाओं को पूर्ण करने के लिए समयावधि निर्धारित की गई तथा गौ-वंश वन्य विहार गंगई वीर के कार्य को उपलब्ध राशि से तत्काल प्रारंभ कराए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संयुक्त संचालक डाॅ. विनोद बाजपेयी, उपसंचालक डाॅ. मून, नोडल अधिकारी डाॅ. सौरभ गुप्ता आिद उपस्थित थे।

Created On :   10 Jun 2023 3:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story