दिसंबर में आरे- बीकेसी के बीच दौड़ने लगेगी मेट्रो

81.3 फीसदी अंडर ग्राउंड मेट्रो-3 तैयार, 87 फीसदी पहले चरण पूरा, 76.8 फीसदी दूसरा चरण बना

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सुजीत गुप्ता। मुंबईकर कुलाबा-बांद्रा सीप्झ अंडरग्राउंड मेट्रो -3 के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेट्रो-3 का पहला चरण बीकेसी से आरे के बीच इसी साल दिसंबर 2023 में शुरु होना है। इस कॉरिडोर पर दिसंबर से मेट्रो शुरु होने से मुंबईकरों को सड़क ट्रैफिक से राहत मिलेगी। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने मेट्रो समय पर शुरु करने के लिए काम की गति बढ़ा दी है।

देश की सबसे लंबी कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज अंडर ग्राउंड मेट्रो- 3

मुंबई में बन देश की सबसे लंबी कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज अंडर ग्राउंड मेट्रो- 3 कॉरिडोर की लंबाई 33.5 किमी है। इस परियोजना का काम काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। । इस कॉरिडोर का काम भी लगभग अपने अंतिम चरण में हैं। कॉरिडोर का पहला चरण आरे से बीकेसी का कुल काम 87 फीसदी और बीकेसी से कफ परेड का काम 76.8 फीसदी पूरा हो चुका है, जबकि इस परियोजना का कुल काम 81.3 फीसदी अब तक पूरा हो चुका है।

आरे कारशेड में ही उतरेंगे मई महीने में आनेवाले दो रेक

अंडर ग्राउंड मेट्रो का तीसरा रेक पिछले सप्ताह मुंबई आ चुका है। खास बात यह है कि तीसरा रेक सीधे विवादित आरे कारशेड में लाया गया। इसके बाद मेट्रो के सारे रेक आरे कारशेड में ही उतरेंगे। अंडर ग्राउंड मेट्रो का पहला चरण आरे से बीकेसी शुरु करने के लिए कुल 9 रेक की जरूरत है। इसमें से अब तक तीन रेक आ चुके हैं, जबकि एमएमआरसीएल से मई महीने के अंत तक और दो रेक मुंबई आने की जानकारी मिली है।

आरे कारशेड 62 फीसदी तैयार

आरे से बीकेसी के बीच अंडर ग्राउंड मेट्रो समय पर शुरु करने के लिए एमएमआरसीएल मेट्रो के काम की प्रगति पर नजर बनाए हुए है। मेट्रो शुरु होने के लिए कारशेड का पूरा होना जरुरी है। कारशेड में 31 मेट्रो रेक रखने की व्यवस्था के साथ ही देखभाल और दुरुस्ती का काम भी होगा। एमएमआरसीएल की योजना आरे कारशेड को दिसंबर तक पूरा करने की है। फिलहाल आरे कार शेड का 62 फीसदी पूरा हो चुका है। आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में 9 मेट्रो रेक का निर्माण किया जा रहा है।

पहला चरण- आरे से बीकेसी (5 मई तक)

87 फीसदी काम पूरा

64.7 फीसदी तकनीकी सिस्टम का काम

92.9 फीसदी स्टेशन निर्माण का काम

85 .2 फीसदी मेन लाइन ट्रैक का काम

बीकेसी से कफ परेड- दूसरा चरण (5 मई तक)

76.8 कुल काम पूरा

95.2 फीसदी, स्टेशन और टनल का काम

88.1 फीसदी सारे स्टेशन का निर्माण कार्य

42.2 फीसदी पूरा सिस्टम वर्क

46.5 फीसदी पटरी का काम पूरा हो चूका है।

एमएमआरसीएल प्रवक्ता के मुताबिक मेट्रो 3 के पहले चरण का काम 87 फीसदी पूरा हो चुका है, बाकी काम भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मई महीने में दो रेक मुंबई आने की उम्मीद है। पहले चरण का कॉरिडोर शुरु करने के लिए 9 रेक की आवश्यकता है। तीन रेक मुंबई पहुंच चुके हैं। बाकी रेक निर्धारित समय पर आएंगे। कार शेड का काम भी 62 फीसदी पूरा हो चुका है। दिसंबर 2023 में हमारी योजना पहला चरण शुरू करने की हैं।


Created On :   5 May 2023 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story